फल ही नहीं इसके बीज भी हैं गुणकारी मोटापे को भी रखता है दूर

गर्मियों के मौसम में मिलने वाला रसदार फल खरबूजा, जिसमें 90 प्रतिशत तक पानी होता है. खरबूजे में विटामिन और मिनरल्स के साथ-साथ कई औषधीय गुण छुपे होते हैं. यह कई तरीके के रोगों की रोकथाम के लिए कारगर होता है. खरबूजे का फल के अलावा इसके बीज भी बेहद गुणकारी होते हैं. जिनका इस्तेमाल करने से हड्डियों, बालों और नाखूनों को मजबूती मिलती है.

फल ही नहीं इसके बीज भी हैं गुणकारी मोटापे को भी रखता है दूर