धूम मचा रही है ये लकड़ी की बुलेट लुक और डिजाइन देख आप भी बोल पड़ेंगे वाह!
धूम मचा रही है ये लकड़ी की बुलेट लुक और डिजाइन देख आप भी बोल पड़ेंगे वाह!
आजकल के युवाओं में इनोवेशन और तकनीक के प्रति जुनून अपने चरम पर है. ऐसी ही एक अद्वितीय कहानी उत्तर प्रदेश के बिजनौर से सामने आई है, जहां एक युवा ने अपने अनोखे हुनर से सबको हैरान कर दिया है. जुनैद सैफी नाम के इस युवक ने एक शानदार बुलेट बाइक बनाई है, जो सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है और लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गई है. ऐसे में आइए जानते हैं इस दिलचस्प नवाचार की पूरी कहानी!
कन्नौज: यूपी के कन्नौज जिले में किसान भूमि संरक्षण विभाग की इस योजना का लाभ लेकर दोगुना कमा सकते हैं. इस योजना में किसानों को एक तरफ, तो सब्सिडी मिलेगी. वहीं, इस योजना के तहत किसान अपने खेत में अगर तालाब बनाते हैं, तो उनको यहां पर कई तरह के रोजगार करने के भी अवसर दिए जाएंगे.
ऐसे उठाएं योजना का लाभ
बता दें कि पहले इस योजना में किसानों को 3 किस्तों में सब्सिडी मिलती थी, लेकिन अब किसानों के लिए एक और खुशखबरी सामने आई है, जिसमें इस योजना में किसानों को 3 की जगह 2 किस्तों में सब्सिडी मिलेगी, जिसमें पहले किस्त में सब्सिडी का एक बड़ा हिस्सा मिलेगा. जहां किसान बहुत ही आराम से इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
जानें योजना का नाम
‘योजना खेत’ और ‘तालाब योजना’ के नाम से जानी जाती है. इसमें पहले किसानों को 3 किस्तों में सब्सिडी मिलती थी. सब्सिडी कुल 52,5000 रुपये मिलती है. यह पहले 3 किश्तों में मिलती थी. पहली किस्त 26,250, दूसरी किस्त 13,125 और फिर तीसरी किस्त 13,125 मिलती थी. वहीं, अब इसमें किसानों को और बेहतर सहूलियत देते हुए पहली किस्त 39,352 रुपए और दूसरी किस्त 13125 कर दी गई है.
किसान फटाफट करें आवेदन
किसान इस योजना का लाभ पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसमें किसानों को UPagriculture.com पर जाकर आवेदन करना होता है. वहीं, इसके लिए किसानों के पास अपने कागजात के रूप में खेत की खतौनी, बैंक पासबुक, फोटो अनिवार्य रहता है. वहीं, किसान के मोबाइल पर एक ओटीपी जाता है जिससे उनको रजिस्ट्रेशन मिलता है.
अगर कहीं बाहर कोई समस्या आती है, तो किसी कार्य दिवस में कार्यालय में जाकर नि:शुल्क आवेदन कर सकते हैं. किसान अगर कार्यालय में आवेदन करेंगे तो उनका कोई पैसा नहीं लगेगा. वहीं, बाहर आवेदन करने में दुकानदार उनसे कुछ पैसे ले लेता है. कार्यालय में यह सुविधा उनको नि:शुल्क मिलेगी.
जानें अधिकारी ने क्या कहा
भूमि संरक्षण अधिकारी आरके वर्मा बताते हैं कि किसानों के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण योजना चल रही है. जिसमें किसानों को 52 हजार ₹500 की सब्सिडी मिलती है. इसमें किसान भूमि तालाब योजना के तहत लाभ ले सकते हैं और अपने यहां तालाब बनाकर कई और तरह से भी लाभ कमा सकते हैं. जिसमें किसान मछली पालन सहित पानी का स्रोत अपनी सब्जियों या अपनी फसलों के लिए बना सकते हैं.
इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या फिर हमारे विभाग में कार्य दिवस में आकर निशुल्क आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए किसानों के पास उनके खेत की खतौनी, बैंक पासबुक, उनका एक मोबाइल नंबर और फोटो की जरूरत होती है किसान सीधे कार्यालय में आकर संपर्क कर सकते हैं.
Tags: Agriculture, Kannauj news, Local18FIRST PUBLISHED : September 11, 2024, 13:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed