मोटा फायदा! इंटरनेशनल ट्रेड शो में बिकेंगे मिर्जापुर की कालीन जानें खासियत
मोटा फायदा! इंटरनेशनल ट्रेड शो में बिकेंगे मिर्जापुर की कालीन जानें खासियत
Mirzapur Handmade Carpets: यूपी के नोएडा में 25 से 29 सितंबर तक इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन किया जा रहा है. इस ट्रेड शो में मिर्जापुर और भदोही जिले के हस्तनिर्मित कालीनों का स्टॉल लगाया जाएगा.
रजत कुमार/इटावा : बरसात के दिनों में जहरीले कोबरा सांपों के निकलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के बढपुरा विकासखंड के विचारपुरा गांव स्थित कंपोजिट स्कूल में एक जहरीले कोबरा के निकलने से हड़कंप मच गया है. कोबरा की सूचना के बाद बच्चों में चीख पुकार मच गई.
बुधवार सुबह जैसे ही स्कूल खोला गया वैसे ही सफाई के दौरान कोबरा सांप देखे जाने का वाक्या सामने आया. महिला रसोईया की ओर से इस बात की जानकारी ड्यूटी पर तैनात शिक्षकों को दी गई. इसके बाद इस बात की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस के साथ-साथ वन्य जीव संस्था के प्रतिनिधियों को भी दी गई. बताया जा रहा है कि स्कूल में कोबरा सांप निकलने के कारण मिड डे मील भी तैयार नहीं किया गया, क्योंकि कोबरा सांप की दहशत से स्कूल के स्टाफ से लेकर के स्कूली बच्चों में खासी दहशत देखी गई.
कंपोजिट स्कूल के सहायक शिक्षक पीयूष दीक्षित ने बताया कि रसोईया की ओर से उनके संज्ञान में कोबरा सांप होने की जानकारी दी गई है. जिसके बाद उन्होंने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी और उसके बाद सांप को पकड़ने वाले विशेषज्ञ डॉक्टर आशीष त्रिपाठी को बुलाया गया. आशीष त्रिपाठी ने रेस्क्यू कर कोबरा सांप को पकड़ा.
वहीं स्कूली छात्र आर्यन ने बताया कि कोबरा देखे जाने के बाद बच्चों में काफी डर का माहौल है. काफी बड़ा सा कोबरा था. जिसकी वजह से सभी स्कूली छात्राएं और शिक्षक भी डर महसूस कर रहे थे.
सांप विशेषज्ञ डॉ.आशीष त्रिपाठी ने बताया कि कंपोजिट स्कूल में निकले कोबरा सांप को रेस्क्यू कर लिया गया है. यह कोबरा सांप बेहद खतरनाक है. स्कूल की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक आज यह कोबरा सांप स्कूल की किचन में देखा गया है. जिसके बाद कोबरा सांप का रेस्क्यू किया है. करीब 5 फीट लंबा यह कोबरा सांप मेल है. कोबरा सांप का रेस्क्यू किए जाने के बाद स्कूल के शिक्षक छात्र-छात्राओं ने राहत की सांस ली है. रेस्क्यू किए गए कोबरा सांप को उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया गया है.
Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : September 25, 2024, 13:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed