मध्य प्रदेश पुलिस ने पकड़ी 65 करोड़ रुपये की अफीम राजस्थान का शातिर तस्कर श्रवण गिरफ्तार

Madhya Pradesh police caught opium worth 6.5 crore: मध्य प्रदेश की मंदसौर पुलिस ने तस्करी करके ले जाई जा रही अफीम की बड़ी खेप को पकड़कर जब्त किया है. मंदसौर पुलिस ने 65 किलो अफीम जब्त कर राजस्थान के एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसका बाजार मूल्य करीब साढ़े छह करोड़ रुपये बताया जा रहा है.

मध्य प्रदेश पुलिस ने पकड़ी 65 करोड़ रुपये की अफीम राजस्थान का शातिर तस्कर श्रवण गिरफ्तार
हाइलाइट्समंदसौर पुलिस की बड़ी कार्रवाईपांच-पांच किलो अफीम 13 बैग में भरी हुई थीअफीम बांस से भरे एक ट्रक में बेहद गोपनीय तरीके से छिपाई गई थी मंदसौर. मध्य प्रदेश पुलिस ने अफीम की बड़ी खेप (Large consignment of opium) पकड़ी है. तस्करी कर ले जाई जा रही 65 किलो इस अफीम का बाजार मूल्य करीब 6 करोड़ पचास लाख रुपये बताया जा रहा है. एमपी पुलिस ने इस मामले राजस्थान के जोधपुर जिले के रहने वाले शातिर अफीम तस्कर श्रवण कुमार राव (Drugs smuggler shravan kumar rao) को गिरफ्तार किया है. आरोपी इम्फाल (मणिपुर) से अफीम लेकर राजस्थान के जोधपुर की ओर जा रहा था. यह अफीम बांस से भरे एक ट्रक में बेहद गोपनीय तरीके से छिपाई गई थी. एमपी पुलिस तस्कर श्रवण से पूछताछ में जुटी है. पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने बताया की सिटी कोतवाली टीआई अमित सोनी को सूचना मिली थी कि बांस से भरा हुआ एक ट्रक प्रतापगढ़ रोड पर 10 नंबर नाके की ओर से जा रहा है. उसमें बड़ी भारी मात्रा में मादक पदार्थ अफीम की तस्करी हो रही है. मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर रतलाम की तरफ से आते हुए उस ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली. तलाशी में सामने आया कि ट्रक के केबिन में बेहद गोपनीय तरीक से अफीम छिपाई हुई थी. यह अफीम पांच-पांच किलो के बैग में भरी हुई थी. पुलिस को अफीम के 13 बैग मिले. उनका तौल करवाया गया तो वह 65 किलो हुआ. तस्कर श्रवण राजस्थान के जोधपुर का रहने वाला है अफीम तस्करी कर रहे युवक से जब पूछताछ की तो उसने अपना नाम श्रवण कुमार राव बताया. वह राजस्थान के जोधपुर जिले का रहने वाला बताया जा रहा है. एसपी सुजानिया ने बताया कि श्रवण कुमार राव पहले भी अफीम तस्करी में लिप्त रहा है. वह मंदसौर जिले के ही दलोदा थाना इलाके में डोडा चूरा तस्करी के एक मामले में 2019 से फरार चल रहा था. पुलिस को जानकारी मिली है कि कई तस्कर नार्थ ईस्ट में संगठित गिरोह बनाकर सस्ते दामों पर अफीम खरीदकर उसे दो से तीन गुना दाम पर विभिन्न क्षेत्रों में सप्लाई करते हैं. आपके शहर से (जोधपुर) मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जोधपुर भोपाल इंदौर जबलपुर ग्वालियर अनूपपुर अलीराजपुर अशोकनगर आगर मालवा उज्जैन उमरिया कटनी खंडवा खरगोन गुना छतरपुर छिंदवाड़ा झाबुआ टीकमगढ़ डिंडोरी दतिया दमोह देवास धार नरसिंहपुर नीमच पन्‍ना बड़वानी बालाघाट बुरहानपुर बैतूल भिंड मंडला मंदसौर मुरैना रतलाम राजगढ़ रायसेन रीवा विदिशा शहडोल शाजापुर शिवपुरी श्‍योपुर सतना सागर सिंगरौली सिवनी सीहोर सीधी हरदा होशंगाबाद News 18 Updates | देखिए अब तक की बड़ी खबरें | Big Breaking News | Top Headlines | up24x7news.com Rajasthan Top 10 Breaking | Top Headline | 10 बड़ी खबर | Hindi News | Breaking News | Hindi Speed News नाबालिग लड़की से 3 युवकों ने किया गैंगरेप, 1 आरोपी को परिजनों ने पकड़ा, मार-मारकर कर दिया अधमरा कर्नल सोनाराम ने किया चुनाव लड़ने का ऐलान, बोले- समय बताएगा खेमा कौनसा होगा बीजेपी या कांग्रेस Jhunjhunu News | बेकाबू रोडवेज़ बस ने 3 लोगों को कुचला, 2 की मौत, 1 घायल | Hindi News ड्रेनेज के गंदे पानी से लोगो को परेशानी, विरोध में सीवर के गंदे पानी में ही बैठकर जताई नाराजगी Congress नेता Jairam Ramesh का बड़ा बयान, कहा- 'CM Gehlot वरिष्ठ नेता हैं, Sachin Pilot युवा नेता है' PM Modi की युवाओं से खास अपील, G-20 Summit से जुड़ने को कहा | Mann Ki Baat | Hindi News राजस्थान में डेंगू का डंक: 11 हजार 725 पॉजिटिव केस आ चुके हैं सामने, जयपुर में मिले सर्वाधिक मामले Barmer News | 10 दिन से चल रहा किसानों का महापड़ाव खत्म, विभागीय अधिकारियों ने मानी किसानों की मांग 30 Minute Mein Rajasthan | फटाफट अंदाज में Rajasthan की बड़ी खबरें | Top Headlines | Rajasthan News मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जोधपुर भोपाल इंदौर जबलपुर ग्वालियर अनूपपुर अलीराजपुर अशोकनगर आगर मालवा उज्जैन उमरिया कटनी खंडवा खरगोन गुना छतरपुर छिंदवाड़ा झाबुआ टीकमगढ़ डिंडोरी दतिया दमोह देवास धार नरसिंहपुर नीमच पन्‍ना बड़वानी बालाघाट बुरहानपुर बैतूल भिंड मंडला मंदसौर मुरैना रतलाम राजगढ़ रायसेन रीवा विदिशा शहडोल शाजापुर शिवपुरी श्‍योपुर सतना सागर सिंगरौली सिवनी सीहोर सीधी हरदा होशंगाबाद आवश्यक वस्तुओं के व्यापार की आड़ में अफीम की तस्करी की जाती है उत्तर पूर्व के क्षेत्र में वर्षभर आसानी से अफीम उपलब्ध हो जाती है. आवश्यक वस्तुओं के व्यापार की आड़ में इनकी तस्करी की जाती है. पिछले कुछ दिनों में इस तरह की 4 गाड़ियां पुलिस द्वारा जप्त की गई है. एमपी पुलिस आरोपी श्रवण से इस बारे में और जानकारी इकट्ठा रही है. तस्कर श्रवण से इस मामले में और भी कई अन्य तथ्यों का खुलासा होने की संभावना है. जब्त की गई अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 6.50 करोड़ रुपये आंकी गई है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Crime News, Madhya pradesh news, Mandsaur news, Opium smugglingFIRST PUBLISHED : November 27, 2022, 16:35 IST