भारत जोड़ो यात्रा: दिग्विजय सिंह गिरे जमीन पर कांग्रेस ने एमपी की सड़कों को ठहराया जिम्मेदार

Digvijay Singh fell on ground during Bharat Jodo Yatra: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह शनिवार को भारत जोड़ाे यात्रा के दौरान मनिहार में जमीन पर गिर पड़े. सिंह के जमीन पर गिरने का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. इस पर कांग्रेस ने इसके लिए एमपी की सड़कों को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं बीजेपी का कहना है कि कार्यकर्ताओं की धक्कामुक्की के कारण सिंह जमीन पर गिर पड़े थे.

भारत जोड़ो यात्रा: दिग्विजय सिंह गिरे जमीन पर कांग्रेस ने एमपी की सड़कों को ठहराया जिम्मेदार
हाइलाइट्समध्य प्रदेश के मनिहार में हुई घटनाघटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गयाकांग्रेस ने खराब सड़कों के लिए बीजेपी सरकार पर साधा निशाना खरगोन. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान शनिवार को मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम एवं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) खरगोन जिले के मनिहार इलाके में सड़क किनारे के एक रेस्तरां की ओर जाते समय भीड़ के बीच जमीन पर गिर पड़े. बाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें सहारा देकर फौरन उठा लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उन्हें कोई चोट नहीं आई है. लेकिन इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. उसके बाद कांग्रेस ने सिंह के जमीन पर गिरने के लिए खराब सड़कों को जिम्मेदार ठहराते हुए एमपी की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. वहीं बीजेपी का दावा है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की धक्का-मुक्की के कारण सिंह जैसे वरिष्ठ नेताओं को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान ऐसे हादसों का शिकार होना पड़ रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ से घिरे सिंह उस वक्त जमीन पर गिर पड़े जब वे चाय काल के दौरान बड़वाह के पास सड़क किनारे के एक रेस्तरां में जा रहे थे. सिंह अब तक चार बार जमीन पर गिर चुके हैं घटना के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने संवाददाताओं से कहा कि दिग्विजय सिंह भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अब तक चार बार जमीन पर गिर चुके हैं. हालांकि वे मध्यप्रदेश में वह पहली बार गिरे हैं और इसका कारण राज्य की खराब सड़कें भी हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के एक पुराने बयान का हवाला दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि मध्यप्रदेश की सड़कें अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी की सड़कों से बेहतर हैं. आपके शहर से (खरगोन) मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब खरगोन भोपाल इंदौर जबलपुर ग्वालियर अनूपपुर अलीराजपुर अशोकनगर आगर मालवा उज्जैन उमरिया कटनी खंडवा खरगोन गुना छतरपुर छिंदवाड़ा झाबुआ टीकमगढ़ डिंडोरी दतिया दमोह देवास धार नरसिंहपुर नीमच पन्‍ना बड़वानी बालाघाट बुरहानपुर बैतूल भिंड मंडला मंदसौर मुरैना रतलाम राजगढ़ रायसेन रीवा विदिशा शहडोल शाजापुर शिवपुरी श्‍योपुर सतना सागर सिंगरौली सिवनी सीहोर सीधी हरदा होशंगाबाद Bhanupratappur By-Election News : कौन लगाएगा भानुप्रतापपुर उपचुनाव में जीत का पंच?, देखिए खास पेशकश Lachit Borphukan के 400वें जयंती समारोह में बोले PM Modi - 'भारत के इतिहास से हुई छेड़छाड़' Narottan Mishra ने Bollywood Actors Richa Chadha को लगाई फटकार, कहा- 'सेना है सिनेमा नहीं' । MP News MP CG SuperFast 100 | MP Chhattisgarh News| Aaj Ki Taaja Khabar | आज की ताजा खबरें| 24 November 2022 MP CG SuperFast 100 | MP Chhattisgarh News| Aaj Ki Taaja Khabar | आज की ताजा खबरें| 24 November 2022 MP News : Narottan Mishra बोले, ऋचा चड्ढा के खिलाफ कानूनी राय लेगी MP Police । Richa Chadha Galwan Satna Crime News | बेवफाई से बौखलाए प्रेमी ने की प्रेमिका के बच्चे की Murder | Criminals | MP News नौकरी नहीं मिली तो टिश्यू कल्चर तकनीक में किया कमाल, केले के पौधा तैयार कर कमाए लाखों रुपए Narottan Mishra ने Bollywood Actors Richa Chadha को दी ये नसीहत, कहा- 'सेना है, सिनेमा नहीं' Katni : Manappuram Gold Loan के Office में बड़ी लूट, कट्टे की नोक पर 17 किलो सोना उड़ा ले गए बदमाश मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब खरगोन भोपाल इंदौर जबलपुर ग्वालियर अनूपपुर अलीराजपुर अशोकनगर आगर मालवा उज्जैन उमरिया कटनी खंडवा खरगोन गुना छतरपुर छिंदवाड़ा झाबुआ टीकमगढ़ डिंडोरी दतिया दमोह देवास धार नरसिंहपुर नीमच पन्‍ना बड़वानी बालाघाट बुरहानपुर बैतूल भिंड मंडला मंदसौर मुरैना रतलाम राजगढ़ रायसेन रीवा विदिशा शहडोल शाजापुर शिवपुरी श्‍योपुर सतना सागर सिंगरौली सिवनी सीहोर सीधी हरदा होशंगाबाद बीजेपी नेता बोले कार्यकर्ताओं की धक्कामुक्की के कारण गिरे जयराम रमेश ने कहा कि मध्यप्रदेश की सड़कें वॉशिंगटन डीसी से बेहतर नहीं, बल्कि हत्यारी सड़कें हैं. खराब सड़कों के कारण मैं राज्य में खुद तीन बार गिरते-गिरते बचा हूं. वहीं बीजेपी नेता नरेंद्र सलूजा ने दिग्विजय सिंह के जमीन पर गिरने का वीडियो ट्वीट किया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अनुशासन पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की कथित धक्का-मुक्की के चलते सिंह जैसे वरिष्ठ नेता भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जमीन पर गिर रहे हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Bharat Jodo Yatra, Bhopal news, Digvijay singh, Madhya pradesh newsFIRST PUBLISHED : November 26, 2022, 14:58 IST