स्कीम हो तो ऐसीसरकार सोलर पर दे रही 65% की सब्सिडी घर पर बनाएं बिजली

झांसी समेत पुरे बुंदेलखंड में गर्मी अधिक पड़ती है. देश के अन्य हिस्सों के मुकाबले सूरज यहां ज्यादा तपिश दिखाता है. तपते सूरज कि गर्मी से लोग यहां कुछ ज्यादा ही परेशान रहते हैं. लेकिन, सूरज की यही किरणें झांसी वालों के लिए फायदे का सौदा भी हो सकती हैं. इन किरणों का इस्तेमाल कर सोलर प्लांट के जरिए लोग बिजली बना सकते हैं. प्रधानमंत्री सूर्य आवास योजना के तहत लोग इस सोलर प्लांट स्कीम का फायदा उठा सकते हैं.

स्कीम हो तो ऐसीसरकार सोलर पर दे रही 65% की सब्सिडी घर पर बनाएं बिजली