यूपी में ट्रेन से कर रहे यात्रा तो पढ़ें ये खबर कई ट्रेनों का बदल गया रूट
यूपी में ट्रेन से कर रहे यात्रा तो पढ़ें ये खबर कई ट्रेनों का बदल गया रूट
Railway News: लाइन खराब होने की सूचना के बाद मौके पर मुरादाबाद मंडल के डीआरएम पहुंचे. डीआरएम ने मौके पर पहुंचकर ओएचई लाइन का निरीक्षण किया. ओएचई कर्मियों द्वारा लाइन को ठीक करने का कार्य जारी.
लखनऊः हरदोई में बिजली लाइन खराब होने के कारण हरदोई-लखनऊ रुट बाधित हो गया है. उमर ताली व दलेलनगर के बीच बिजली लाइन खराब होने के चलते रुट बाधित हुआ है. इसके चलते दर्जनों ट्रेनों के रास्ते में बदलाव किया गया है. वहीं कुछ ट्रेनों को लखनऊ से वाया उन्नाव होते हुए हरदोई भेजा जाएगा. वहीं कुछ ट्रेंनें 2 घंटे की देरी से संचालित की जाएंगी. लाइन खराब होने की सूचना के बाद मौके पर मुरादाबाद मंडल के डीआरएम पहुंचे. डीआरएम ने मौके पर पहुंचकर ओएचई लाइन का निरीक्षण किया. ओएचई कर्मियों द्वारा लाइन को ठीक करने का कार्य जारी. करीब तीन घंटे में लाइन सही होने की है उम्मीद.
इन-इन गाड़ियों के रूट में हुआ बदलाव
1. गाड़ी संख्या 22545 ( लखनऊ -देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस) JCO दिनांक 11.09.2024 को परिवर्तित मार्ग लखनऊ -डालीगंज -सीतापुर -बरेली मार्ग द्वारा संचालित किया जा रहा है.
2. गाड़ी संख्या 20505 (डिब्रूगढ़ -नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस) JCO दिनांक 09.09.2024 को परिवर्तित मार्ग लखनऊ -उन्नाव -बालामऊ मार्ग द्वारा संचालित किया जा रहा है.
3. गाड़ी संख्या 14003 ( मालदा टाऊन – नई दिल्ली) JCO दिनांक 10.09.2024 को परिवर्तित मार्ग लखनऊ -उन्नाव बालामऊ मार्ग द्वारा संचालित किया जा रहा है.
4. गाड़ी संख्या 15909 (डिब्रूगढ़ -लालगढ़ एक्सप्रेस) JCO दिनांक 09.09.2024 को परिवर्तित मार्ग लखनऊ -उन्नाव -बालामऊ मार्ग द्वारा संचालित किया जा रहा है.
5. गाड़ी संख्या 14235 (वाराणसी – बरेली एक्सप्रेस ) JCO दिनांक 10.09.2024 को लखनऊ स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया जा रहा है.
6. गाड़ी संख्या 14307 ( प्रयागराज संगम – बरेली एक्सप्रेस) JCO दिनांक 11.09.2024 को लखनऊ स्टेशन से शॉर्ट टर्मिनेट किया जा रहा है.
7. गाड़ी संख्या 13257 (दानापुर-आनन्द विहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस) JCO दिनांक 10.09.2024 को परिवर्तित मार्ग लखनऊ -कानपुर सेंट्रल -गाजियाबाद मार्ग द्वारा संचालित किया जा रहा है.
8. गाड़ी संख्या 14236 ( बरेली -वाराणसी एक्सप्रेस ) JCO दिनांक 11.09.2024 को लखनऊ स्टेशन से शॉर्ट ओरिजनेट किया जा रहा है.
9. गाड़ी संख्या 14308 ( बरेली – प्रयागराज संगम एक्सप्रेस ) JCO दिनांक 11.09.2024 को लखनऊ स्टेशन से शॉर्ट ओरिजनेट किया जा रहा है.
10. गाड़ी संख्या 15073 ( सिंगरौली- टनकपुर एक्सप्रेस) JCO दिनांक 10.09.2024 को परिवर्तित मार्ग लखनऊ -उन्नाव -बालामऊ मार्ग द्वारा संचालित किया जा रहा है.
11. गाड़ी संख्या 12327 ( हावड़ा – देहरादून उपासना एक्सप्रेस) JCO दिनांक 10.09.2024 को परिवर्तित मार्ग लखनऊ -उन्नाव -बालामऊ मार्ग द्वारा संचालित किया जा रहा है.
12. गाड़ी संख्या 22453 ( लखनऊ – मेरठ सिटी राज्यरानी एक्सप्रेस) JCO दिनांक 11.09.2024 को लखनऊ से 120 मिनट विलंब से संचालित किया जाएगा.
13. गाड़ी संख्या 22489 ( लखनऊ- मेरठ सिटी वंदे भारत एक्सप्रेस) JCO दिनांक 11.09.2024 को लखनऊ स्टेशन से 120 मिनट विलम्ब से संचालित किया जाएगा.
14. गाड़ी संख्या 13151 ( कोलकाता – जम्मूतवी एक्सप्रेस) JCO दिनांक 10.09.2024 को 120 मिनट मार्ग में नियंत्रित कर संचालित किया जाएगा.
Tags: Latest railway newsFIRST PUBLISHED : September 11, 2024, 14:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed