वृंदावन आने से पहले जान लें ये 6 जरूरी बातें नहीं तो हो जाएंगे परेशान
वृंदावन आने से पहले जान लें ये 6 जरूरी बातें नहीं तो हो जाएंगे परेशान
Mathura Vrindavan traveling: वैसे तो हर दिन हजारों श्रद्धालु वृंदावन दर्शन के लिए आते हैं. यहां आने के बाद ज्यादातर लोगों को किसी न किसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. वृंदावन आने से पहले अगर आप इन छह बातों का ध्यान रखेंगे, तो आपको किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी.
निर्मल कुमार राजपूत /मथुरा: भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा देश-दुनिया में मशहूर है. यहां रोजाना हजारों भक्त दूर-दराज से दर्शन के लिए आते हैं. अगर आप भी आने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ बातों को जान लेना फायदेमंद हो सकता है. नहीं तो, आप यहां किसी बड़ी परेशानी में फंस सकते हैं. आइए जानते हैं कि वह छह बातें कौन सी हैं, जो आपको जानना बेहद जरूरी हैं.
वैसे तो हर दिन हजारों श्रद्धालु वृंदावन दर्शन के लिए आते हैं. यहां आने के बाद ज्यादातर लोगों को किसी न किसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. वृंदावन आने से पहले अगर आप इन छह बातों का ध्यान रखेंगे, तो आपको किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी.
बंदरों से सावधान
अगर आप चश्मा या पर्स या मोबाइल अपने साथ लेकर चलते हैं. तो यहां प्रवेश करने से पहले आपको अपना चश्मा, पर्स और मोबाइल अपने साथ सुरक्षित रखना होगा. यहां के बंदर पलक झपकते ही आपके चश्मे को उड़ा सकते हैं. यहां के बंदर पलक झपकते ही आपके मोबाइल फोन को खींच सकते हैं. बंदरों से अपने सामान को बचाने के लिए सावधानियां बरतनी होंगी. बंदरों से भी आपको बचकर चलना होगा. आपकी एक चूक बंदरों के हमले का शिकार बना सकती है.
हर जगह दान न करें
वृंदावन अगर आप मन में श्रद्धा लेकर आए हैं और यहां कुछ चीज खाने-पीने की दान करना चाहते हैं, तो ऐसा हर जगह न करें. जरूरतमंद लोगों को ही खाने-पीने की चीजों को दान करें. क्योंकि, आपका हर जगह दान करना आपको मुसीबत में डाल सकता है.
ब्रजवासियों के खिलाफ कोई बुराई न करें
बांके बिहारी की नगरी वृंदावन में अक्सर लोग मजाक करते देखे जाते हैं. यहां आने के बाद आपको किसी भी बृजवासी की बात का बुरा नहीं मानना है. क्योंकि, अगर आप किसी भी बृजवासी की बुराई करेंगे तो यहां बांके बिहारी को भी बुरा लग सकता है.
जगह-जगह कूड़ा फेंकने की गलती न करें
ब्रज में धार्मिक भावना लेकर जो लोग आते हैं, वह कई गलतियां अनजाने में कर जाते हैं. जिस तरह आप अपने घर में साफ सफाई रखते हैं, उसी तरह वृंदावन को भी साफ रखने की जिम्मेदारी आपकी है. यहां जगह-जगह कूड़ा न फेंके. चिन्हित स्थान पर ही आप कचरे को डालें.
चोरों से सावधान रहें
ठाकुर बांके बिहारी की नगरी में आप आ रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है. वृंदावन में हर चौराहे पर आपको ऐसे शातिर चोर मिल जाएंगे जो पलक झपकते ही आपके सामान पर हाथ साफ कर सकते हैं. इसलिए यहां पर सतर्क रहना भी जरूरी है.
वृंदावन आने से पहले कर ले बुकिंग
अगर आप वृंदावन आने के इच्छुक हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद ही जरूरी है. अगर आप टैक्सी या होटल लेते हैं, तो पहले उसके बारे में जांच कर लें. वृंदावन आने से पहले आप बुकिंग जरूर कर लें, नहीं तो किसी न किसी घटना का शिकार हो सकते हैं.
Tags: Local18, Mathura hindi news, Mathura news, Radhe Shyam, VrindavanFIRST PUBLISHED : July 16, 2024, 09:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed