योगी सरकार ने पेश किया 1290993 लाख करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट
योगी सरकार ने पेश किया 1290993 लाख करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट
UP Assembly Monsoon Session: यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अनुपूरक बजट पेश किया. कुछ नई योजनाओं और कुछ पुराणी योजनाओं के लिए 12909 क्रोरेड 93 लाख रुपए का नौपुराक बजट पेश किया गया.
हाइलाइट्स योगी सरकार में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अनुपूरक बजट पेश किया अनुपूरक बजट का आकार इस वर्ष के मूल बजट का 1.66 प्रतिशत है
लखनऊ. यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को योगी सरकार में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अनुपूरक बजट पेश किया. वित्त मंत्री ने अलग-अलग विभागों में योजनाओं के लिए 12909 करोड़ 93 लाख रुपए का अनुपूरक बजट पेश किया. प्रस्तावित अनुपूरक बजट का आकार इस वर्ष के मूल बजट का 1.66 प्रतिशत है. अनुपूरक बजट पर सदन में गुरुवार को चर्चा होगी.
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि इसमें राजस्व लेखे का व्यय 4 हजार 227.94 करोड़ रुपए और
पूंजी लेखे का व्यय 7,981.99 करोड़ रुपए हैं. उन्होंने बताया कि अनुपूरक बजट में औद्योगिक विकास के लिए 7500.18 करोड़, ऊर्जा विभाग के लिए 2000 करोड़, परिवहन विभाग में बसों की खरीद के लिए 1000 करोड़, नगर विकास विभाग(अमृत योजना सहायतार्थ) 600 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.
इसके अलावा यूपी कौशल विकास 200 करोड़, ग्रामीण स्टेडियम ओपन जिम के लिए 100 करोड़,
माध्यमिक शिक्षा विभाग(284 राजकीय इंटर कॉलेजों में लैब हेतु) तथा 28.40 करोड़ रुपए, 1040 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों मे ICT लैब के लिए 66.82 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. साथ ही संस्कृति विभागके लिए 74.90 करोड़, अटल आवासीय विद्यालय स्थापना हेतु 53.15 करोड़ व 2.79 करोड़ रुपए, रोजगार मिशन के लिए 49.80 करोड़ और विधानसभा सचिवालय में डाटा सेंटर नवीनीकरण हेतु के लिए 3.25 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.
Tags: Lucknow news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : July 30, 2024, 13:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed