दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान-मैं कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में नहीं लेकिन
दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान-मैं कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में नहीं लेकिन
Congress President Election : कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव को लेकर पार्टी में चल रही गहमागहमी और उठापटक के बीच एक नाम दिग्विजय सिंह का भी चर्चा में आया था. शशि थरूर और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत तो इस रेस में शामिल हैं ही. लेकिन आज दिग्विजय सिंह ने इस पर अपनी सफाई दी. उन्होंने कहा मैं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल नहीं हूं. लेकिन हां पार्टी के आदेश और निर्देश से बंधा हूं. अगर पार्टी हाई कमान से जैसा निर्देश मिलेगा मैं वैसा करूंगा. दिग्विजय सिंह ने अध्यक्ष पद के लिए अशोक गहलोत के नाम का खुलकर समर्थन किया. उन्होंने कहा वो बहुत अच्छे नेता हैं, बेदाग छवि है.
जबलपुर. कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर चल रही खींचतान के बीच कांग्रेस सांसद और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने साफ कहा है कि मैं कांग्रेस अध्यक्ष पद की दौड़ में नहीं हूं. लेकिन पार्टी के अनुशासन से बंधा हूं. इस बारे में हाईकमान जैसा आदेश देगा वैसा करूंगा. दिग्विजय सिंह पूर्व शंकराचार्य स्व स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होने झोतेश्वर धाम आए थे.
कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव को लेकर पार्टी में चल रही गहमागहमी और उठापटक के बीच एक नाम दिग्विजय सिंह का भी चर्चा में आया था. शशि थरूर और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत तो इस रेस में शामिल हैं ही. लेकिन आज दिग्विजय सिंह ने इस पर अपनी सफाई दी. उन्होंने कहा मैं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल नहीं हूं. लेकिन हां पार्टी के आदेश और निर्देश से बंधा हूं. अगर पार्टी हाई कमान से जैसा निर्देश मिलेगा मैं वैसा करूंगा. दिग्विजय सिंह ने अध्यक्ष पद के लिए अशोक गहलोत के नाम का खुलकर समर्थन किया. उन्होंने कहा वो बहुत अच्छे नेता हैं, बेदाग छवि है.
राहुल की यात्रा का संघ प्रमुख पर असर
कांग्रेस सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मीडिया से बातचीत में केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा- सरकार की गलत नीतियों की वजह से बेरोजगारी बढ़ रही है. पब्लिक सेक्टर बेचे जा रहे हैं. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के मुस्लिम नेता से मिलने और मस्जिद जाने के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा यह राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का असर है. अब संघ प्रमुख को मुसलमानों से मिलने जाना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- आतंकवाद पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की दो टूक-हमें मुसलमानों से बैर नहीं, लेकिन आतंकवादियों की खैर नहीं
पीएफआई के खिलाफ कार्रवाई का समर्थन
दिग्विजय सिंह ने देश भर में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के खिलाफ कार्रवाई का समर्थन किया. उन्होंने पीएफआई के खिलाफ़ कार्रवाई को सही ठहराते हुए कहा वो सारे संगठन जो नफरत फैलाते हैं. देश का कानून तोड़ते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: All India Congress Committee, Congress President, Digvijay singhFIRST PUBLISHED : September 23, 2022, 14:40 IST