बिहार में आतंकी खतरा! पुख्ता की जा रही बोधगया की सुरक्षा बनी खास रणनीति

Bihar News: बिहार में आतंकी साजिशों के सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकरस हो गई हैं. इसी क्रम में आतंकी गतिविधियों को लेकर बोधगया में चौकसी बढ़ा दी गई है. अंतरराष्ट्रीय धरोहर महाबोधि मंदिर की सुरक्षा को और पुख्ता किया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार इसकी सुरक्षा के लिए एक कंपनी बल और बढ़ाए जाएंगे. इसके साथ ही हाई रेंज के सीसीटीवी से निगहबानी होगी.

बिहार में आतंकी खतरा! पुख्ता की जा रही बोधगया की सुरक्षा बनी खास रणनीति
गया. बिहार की राजधानी पटना में इन दिनों आतंकी गतिविधियों की खुलती परतों के बीच राज्य के जिलों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है. बोधगया में वर्ष 2013 और 2018 में आतंकी गतिविधियां सामने आईं थीं. हालांकि; इसके बाद इस तरह की गतिविधियां सामने नहीं आई है, किंतु अंतरराष्ट्रीय स्थली होने के कारण गया जिले में सुरक्षा व्यवस्था को चौकस किया गया है. अंतरराष्ट्रीय स्थली बोधगया स्थित विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता किया जाएगा. इसके लिए पुलिस प्रशासन ने रणनीति तैयार की है. मिली जानकारी के अनुसार, महाबोधि मंदिर की सुरक्षा में एक कंपनी और बल लगाए जाएंगे. वहीं हाई क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे भी लगाने की रणनीति तैयार कर ली गई है. सीसीटीवी को लेकर बीटीएमसी को लिखा भी जा चुका है. साथ ही मंदिर के चहारदीवारी को ऊंचा किये जाने की योजना तैयार की जा रही है. महाबोधि मंदिर के बाहर की सुरक्षा के लिए एक कंपनी और बल लगाए जाएंगे. इसकी सरकार से मांग की गई है. गया की एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि महाबोधि मंदिर की सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट है. अंदर की सुरक्षा भी बी सैप की तीन कंपनियों के जिम्मे है, जिसके इंचार्ज भी बी सैप के एडिशनल एसपी हैं. इसमें जिला बल के भी एक इंस्पेक्टर की तैनाती है. वहीं बाहर की सुरक्षा पर जिला बल की निगरानी होती है. पेट्रोलिंग हमेशा रहती है और इसकी समीक्षा भी की जाती है. वॉच टावर से महाबोधि मंदिर की सुरक्षा की निगरानी हो रही है. वहीं स्केनर से भी सही तरीके से काम लिया जा रहा है. गया एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि पटना में सामने आए हालिया गतिविधियों को लेकर भी अलर्ट है; क्योंकि बोधगया अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्थान है. यहां दूर-दूर से लोग आते हैं, इसलिए यहां चौकसी हमेशा रहती है. एसएसपी ने बताया कि एक कंपनी बल और बढ़ाए जाएंगे, जो कि बाहर की सुरक्षा में लगाए जाएंगे. वहीं सीसीटीवी हाई क्वालिटी वाले लगाए जाने हैं. पूर्व के भी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और हर गतिविधियों की निगरानी होती रहती है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News, Gaya news, Terrorism In IndiaFIRST PUBLISHED : July 19, 2022, 08:23 IST