कन्हैयालाल मर्डर केस: BJP राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा को मिली धमकी कहा-अगला नंबर तेरा

राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा को मिली जान से मारने की धमकी: उदयपुर में क्रूरतापूर्वक हत्या के शिकार हुये कन्हैयालाल (Kanhaiyalal Murder Case) के परिवार को आर्थिक सहायता की घोषणा करने वाले बीजेपी सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा (Kirodilal Meena) को जान से मारने की धमकी का पत्र मिला है. मीणा को यह पत्र उनके दिल्ली स्थित आवास पर मिला है. मीणा ने कहा कि वे ऐसी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं.

कन्हैयालाल मर्डर केस: BJP राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा को मिली धमकी कहा-अगला नंबर तेरा
हाइलाइट्ससांसद किरोड़ीलाल मीणा को दिल्ली स्थित आवास पर मिला पत्रसांसद किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि जनता की आवाज उठाता रहूंगाकिरोड़ीलाल मीणा का आरोप राजस्थान में मजबूत हो रही है पीआईएफ लखवीर सिंह शेखावत. जयपुर. उदयपुर में निर्मम हत्या के शिकार हुये कन्हैयालाल (Kanhaiyalal Murder Case) के परिवार को एक महीने का वेतन देने की घोषणा करने पर राजस्थान से राज्यसभा के बीजेपी सांसद किरोड़ीलाल मीणा (Kirodilal Meena) को धमकी भरा पत्र मिला है. पत्र में अगला नंबर उनका होने की बात लिखी गई है. पत्र मिलने के बाद राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने कहा किसी कादिर अली नाम के जिहादी को यह रास नहीं आया है. उसने मुझे जान से मारने की धमकी दी है. इस पर कार्रवाई के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री और केंद्रीय गृहराज्य मंत्री को पत्र लिखा है. सांसद किरोड़ीलाल मीणा को जान से मारने की धमकी वाला यह पत्र दिल्ली स्थित आवास पर मिला है. पत्र में धमकी देने वाले ने अखबार की एक कटिंग भी भेजी है. किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि मैं इस प्रकार की धमकियों से डरने वाला नहीं हूं. लगातार जनता की आवाज उठाता रहूंगा. मैं लगातार जिहादियों और इन्हें संरक्षण देने वाली राजनीतिक शक्तियों की पोल खोलता रहूंगा. चाहे मेरी जान ही क्यों न चली जाए. सरकार को मजबूती से शरारती तत्वों का इलाज करना चाहिए किरोड़ीलाल मीणा ने राजस्थान में लगातार हो रही ऐसी गतिविधियों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तुष्टिकरण की राजनीति को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुये कहा कि राजस्थान में पीआईएफ मजबूत हो रही है. उन्होंने कहा कि कन्हैयालाल ने किसी तरह की गुस्ताखी नहीं की थी. जिहादी मानसिकता के लोग आईएसआई से जुड़े हुए हैं और इनका स्वभाव तालिबानी बन गया है. ऐसे शरारती तत्वों का सरकार को मजबूती से इलाज करना चाहिए जैसा कि उत्तर प्रदेश में होता है. मीणा ने आरोप लगाया कि राजस्थान में इन्हें संरक्षण मिलता है. अगर ऐसी मानसिकता का इलाज नहीं हुआ तो जनता इन लोगों के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी. राजस्थान में तेजी से बढ़ रहा है धमकियों का सिलसिला उल्लेखनीय है कि राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की हत्या के बाद धमकियां दिये जाने का सिलसिला तेजी से चल पड़ा है. आये दिन प्रदेश में किसी न किसी को जान से मारने की धमकियां दी जा रही है. हालांकि पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ त्वरित गति से कार्रवाई कर रही है. लेकिन इसके बावजूद यह सिलसिला थमने की बजाय तेज होता जा रहा है. धमकियों को लेकर पुलिस के पास शिकायतों का नंबर लगातार बढ़ता जा रहा है. (इनपुट- विष्णु शर्मा) ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Crime News, Delhi news, Jaipur news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : July 19, 2022, 08:10 IST