दिवाली पर पटाखे या प्रदूषण अब समस्या नहीं हैदराबाद ने ढूंढा ग्रीन जवाब
दिवाली पर पटाखे या प्रदूषण अब समस्या नहीं हैदराबाद ने ढूंढा ग्रीन जवाब
इस दिवाली हैदराबाद के बाज़ारों में पर्यावरण-अनुकूल ‘ग्रीन क्रैकर्स’ की जबरदस्त मांग देखी जा रही है. NEERI द्वारा प्रमाणित ये पटाखे पारंपरिक पटाखों की तुलना में 40% कम प्रदूषण करते हैं और सांस लेने में भी सुरक्षित हैं बिना धुएं और कम आवाज़ वाले ये पटाखे बच्चों और बुजुर्गों के लिए खासतौर पर फायदेमंद हैं. भले ही इनकी कीमत सामान्य पटाखों से 15-20% अधिक हो, लेकिन लोग अब सेहत और पर्यावरण के लिए इन्हें प्राथमिकता दे रहे हैं.