हैदराबाद के गाचीबोवली में खुला 2D थीम्ड कैफे जानिए क्या है इसमें खास
हैदराबाद के गाचीबोवली में खुला 2D थीम्ड कैफे जानिए क्या है इसमें खास
हैदराबाद के गाचीबोवली में अब खुला है तेलंगाना का पहला पूरी तरह 2D थीम्ड कैफे, जहां सब कुछ सिर्फ काले और सफेद रंग में है. जैसे ही आप इसमें कदम रखेंगे, लगेगा जैसे आप किसी स्केचबुक के पन्नों में चल रहे हों. यहां की कुर्सियां, टेबल और दीवारें सब कुछ हाथ से बनाई गई स्केच जैसी दिखती हैं, जो सोशल मीडिया पर इसे बेहद पॉपुलर बना रही हैं. कैफे का मेन्यू भी खास है, जिसमें एप्पल और वाल्डोर्फ सलाद, क्रिस्पी चिकन, हैमर्ड पिज़्ज़ा, पास्ता, तिरामिसू और ब्लूबेरी चीज़केक जैसे व्यंजन शामिल हैं, यह अनोखा कैफे प्रेस्टन प्राइम मॉल में स्थित है.