डाकूओं के गढ़ चंबल घाटी में दिखे रंग-बिरंगे पक्षी बीहड़ को बनाया आशियाना

खूंखार डाकुओं की पनाहगाह रही चंबल घाटी एक बार फिर सूर्खियों में है. दरअसल, यह सूखियां रंग-बिरंगी तितलियों की वजह से मिल रही है. शहरी इलाके लगभग गायब हो चुकी तितलियां अब चंबल घाटी में बड़े पैमाने पर दिख रही है. विभिन्न प्रजाति की इन तितलियों को देखकर लोग भी गदगद हैं. लगभग दो दर्जन प्रकार की तितलियां यहां आने वाले लोगों को ना सिर्फ रोमांचित कर रहा है बल्कि एक खास किस्म का कौतुहल भी पैदा कर रहा है.

डाकूओं के गढ़ चंबल घाटी में दिखे रंग-बिरंगे पक्षी बीहड़ को बनाया आशियाना