अद्भुत जगह जहां भगवान राम ने बिताए थे 14 सालआज भी यहां नजर आते हैं धनुष-हिरण

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले का भगवान राम से गहरा नाता रहा है. भगवान राम ने वनवास काल जंगल और पहाड़ों में घूमकर बिताया है. उस समय उन्होंने झारखंड के कई इलाकों से लेकर चित्रकूट की धरती में भी अपने कदम रखे. यहां भगवान राम के समय की कई चीजें पहाड़, गुफा और नदियों का आदि काल से अब तक महत्व है.

अद्भुत जगह जहां भगवान राम ने बिताए थे 14 सालआज भी यहां नजर आते हैं धनुष-हिरण
अमेठी /आदित्य कृष्ण: सोशल मीडिया पर धमाल मचाने वाले अमन कौशल (Aman Kaushal) के वीडियो आपने जरूर देखे होंगे. अक्सर, इनके वीडियो हंसी-मजाक वाले ज्यादा होते हैं. सोशल मीडिया पर इस युवा के लाखों फॉलोअर्स हैं. यूट्यूब, इंस्टाग्राम समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस युवा ने धमाल मचा कर रखा है. आइए अमन कौशल के बारे में जानते हैं कि उन्होंने ये कामयाबी कैसे हासिल की. अमन कौशल मुसाफिरखाना तहसील क्षेत्र के गल्ला मंडी के रहने वाले हैं. इन्होंने अपने सफर की शुरुआत 2019 में की. अमन कौशल इंस्टाग्राम (@kaushal_amann) पर तरह- तरह के वीडियो अपलोड करते हैं. उनकी कहानी शुरू हुई 2019 से, जब अमन ने इस काम की शुरुआत की. इनके वीडियो को देखकर अक्सर लोग ताना मारा करते थे. लेकिन उन्होंने सफल बनने की ठानी और कर दिखाया. आखिरकार लोगों को भी उनकी सफलता ने मुरीद होने को मजबूर कर दिया. आज वे लोग इनके साथ फोटो क्लिक कराने के लिए मजबूर हैं. मिनटों में होते हैं लाखों व्यूज अमन कौशल कामेडी रील्स, समसामयिक मुद्दे, अवधी वीडियो के साथ अलग- अलग समय के हिसाब से अपनी वीडियो अपलोड करते हैं. वीडियो अपलोड करते ही उनके लाखों व्यूज हो जाते हैं. अमन कौशल को यूट्यूब ने भी सराहा है. इन्हें अब तक कई प्ले और सिल्वर बटन मिल चुके हैं. आसान नहीं था सफर अमन कौशल ने लोकल 18 से खास बातचीत में बताया कि उनका सफर बहुत ही कठिन था. लेकिन, वह मेहनत करते गए और लोगों का आशीर्वाद और प्यार-दुलार मिलता चला गया. उन्होंने कहा कि शुरू में लोगों ने भले ही उन्हें अनाब- सनाब बोला. लेकिन, जब वे सफल हुए तो लोग उनके मुरीद हो गए. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी यूट्यूब और सोशल मीडिया पर अपना करियर बनाना चाहता है, तो उसे अपना कंटेंट यूनिक, अलग और सबसे अच्छा रखना होगा. शुरू में कुछ समस्याएं होंगी लेकिन पीछे नहीं हटना. एक दिन सफल जरूर होंगे. Tags: Amethi news, Local18, Social media, Social media influencersFIRST PUBLISHED : June 18, 2024, 11:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed