एमपी पंचायत चुनाव पर भारी दिग्विजय सिंह की वायरल तस्वीर जानिए इसके पीछे की कहानी

Viral Photo : ये तस्वीर आज भोपाल जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के दौरान की है. चुनाव भारी उठापटक औऱ बीजेपी के तमाम दांव पेंच के बीच हुए. बीजेपी ने कांग्रेस की बागी रामकुंवर गुर्जर को समर्थन दिया था. कांग्रेस की ओर से रश्मि भार्गव उम्मीदवार थी. चुनाव के दौरान तकरार इतनी बढ़ गयी कि दोनों तरफ के दिग्गज नेता तक एक दूसरे के आमने सामने हो गए. दोनों तरफ के कार्यकर्ताओं को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को कई बार हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा था. एक बार तो पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और बीजेपी सरकार में मंत्री भूपेन्द्र सिंह भी आमने सामने हो गए थे.

एमपी पंचायत चुनाव पर भारी दिग्विजय सिंह की वायरल तस्वीर जानिए इसके पीछे की कहानी
भोपाल. भोपाल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव प्रक्रिया के बीच राजधानी भोपाल में वायरल हुई पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की एक तस्वीर सियासी चर्चा का मुद्दा बन गई है. बीजेपी ने इस तस्वीर को लपकते हुए दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा तक ने दिग्विजय सिंह को कटघरे में खड़ा किया है. दरअसल यह तस्वीर राजधानी भोपाल में कलेक्ट्रेट के बाहर की है जिसमें दिग्विजय सिंह एक पुलिसकर्मी को धक्का देते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसी तस्वीर को मुद्दा बनाते हुए बीजेपी ने दिग्विजय सिंह पर गुंडागर्दी करने के आरोप लगाए हैं. सीएम ने की निंदा दिग्विजय पर सीएम शिवराज ने निशाना साधते हुए कहा यह अशोभनीय व्यवहार है. किसी पूर्व मुख्यमंत्री को यह शोभा नहीं देता. पुलिस वाले की कॉलर पकड़ रहे हैं. कलेक्ट्रेट के गेट को धक्का देकर तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. लोकतंत्र में जय और पराजय चलती रहती है. पुलिस की कॉलर पकड़ने का अधिकार किसने दिया. कोई व्यक्ति 10 साल मुख्यमंत्री रहा हो ऐसा कर सकता है क्या ? मैं इसकी घोर निंदा करता हूं. ये भी पढ़ें-बीजेपी की तिकड़ी ने ऐसे जितवाई भोपाल जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी, दिग्विजय सिंह पहुंचे चुनाव आयोग वी डी शर्मा ने साधा निशाना इस तस्वीर को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने भी दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा आतंकवादियों का समर्थन करने वाले दिग्विजय सिंह अब मध्यप्रदेश में गुंडागर्दी पर उतर आए हैं. एक पुलिस जवान की कॉलर पकड़कर आखिर दिग्विजय सिंह क्या साबित करना चाहते हैं. वीडी शर्मा ने आरोप लगाया कि दिग्विजय सिंह गुंडागर्दी कर रहे हैं. बीजेपी लोकतंत्र में विश्वास करती है और लोकतंत्र में किसी सदस्य को या किसी व्यक्ति को वोट करने का स्वतंत्र रूप से अधिकार है. जिला पंचायत चुनाव की तस्वीर ये तस्वीर आज भोपाल जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के दौरान की है. चुनाव भारी उठापटक औऱ बीजेपी के तमाम दांव पेंच के बीच हुए. बीजेपी ने कांग्रेस की बागी रामकुंवर गुर्जर को समर्थन दिया था. कांग्रेस की ओर से रश्मि भार्गव उम्मीदवार थी. चुनाव के दौरान तकरार इतनी बढ़ गयी कि दोनों तरफ के दिग्गज नेता तक एक दूसरे के आमने सामने हो गए. दोनों तरफ के कार्यकर्ताओं को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को कई बार हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा था. एक बार तो पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और बीजेपी सरकार में मंत्री भूपेन्द्र सिंह भी आमने सामने हो गए थे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Madhya pradesh latest news, MP Panchayat Chunav, Mp viral newsFIRST PUBLISHED : July 29, 2022, 20:21 IST