NIA Raid : एमपी में पकड़े गए पीएफआई नेताओं का शरिया कानून लागू करवाने का था षडयंत्र

PFI NEWS. इंदौर-उज्जैन में गिरफ्तार पीएफआई पदाधिकारियों के खिलाफ भोपाल एटीएस थाने में आईपीसी 121ए, 153ए, 120 बीधारा 13[1बी], 18 यूएपीए एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई. आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, देश विरोधी दस्तावेज और डिजिटल दस्तावेज बरामद हुए. पीएफआई के सदस्य दूसरे राज्यों से आकर मध्यप्रदेश में बड़ी संख्या में लोगों को जोड़ने रहे थे. प्रदेश में सक्रिय पीएफआई के सदस्य लोगों को भड़का कर देश विरोधी गतिविधियों के लिए उकसा रहे थे.

NIA Raid : एमपी में पकड़े गए पीएफआई नेताओं का शरिया कानून लागू करवाने का था षडयंत्र
भोपाल. मध्य प्रदेश में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के छापे के बाद अब तक की पड़ताल में बड़ा खुलासा हुआ है. पता चला है कि पीएफआई के यह चारों पदाधिकारी प्रदेश के लोगों को भड़का कर देश विरोधी गतिविधियों के लिए उकसा रहे थे. आरोपियों का मकसद देश के लोगों को भड़का कर भारत में इस्लामिक शरिया कानून कायम करना था. इंदौर उज्जैन से गिरफ्तार इन चारों पदाधिकारियों को मध्य प्रदेश एटीएस ने 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है. अब मध्य प्रदेश में इनके नेटवर्क और उनसे जुड़ी देश विरोधी गतिविधियों के बारे में पूछताछ की जाएगी गुरुवार को देशभर में एनआईए ने पीएफआई के ठिकानों पर छापा मारा था. मध्य प्रदेश एटीएस के साथ एनआईए की टीम ने इंदौर और उज्जैन से पीएफआई के चार पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया. आरोपी अब्दुल करीम बेकरी वाला निवासी इंदौर पीएफआई का प्रदेश अध्यक्ष है. अब्दुल खालिद निवासी इंदौर पीएफआई का जनरल सेक्रेटरी है. मोहम्मद जावेद निवासी इंदौर पीएफआई का प्रदेश कोषाध्यक्ष है और जमील शेख निवासी उज्जैन पीएफआई का प्रदेश सचिव है. चारों को पकड़कर भोपाल लाया गया. यहां सबसे पहले जेपी अस्पताल में मेडिकल कराया गया. उसके बाद इन्हें भोपाल जिला अदालत की एनआईए की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट परिसर में बिजली नहीं होने के कारण 25 मिनट देरी से इस मामले की सुनवाई शुरू हुई. कोर्ट ने सुनवाई के बाद एमपी एटीएस को पीएफआई के चारों पदाधिकारियों को 7 दिन के पुलिस रिमांड पर दिया. शरिया कानून के लिए षडयंत्र भोपाल एटीएस थाने में आरोपियों पर आईपीसी 121ए, 153ए, 120बीधारा 13[1बी], 18 यूएपीए एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई. आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, देश विरोधी दस्तावेज और डिजिटल दस्तावेज बरामद हुए. पीएफआई के सदस्य दूसरे राज्यों से आकर मध्यप्रदेश में बड़ी संख्या में लोगों को जोड़ने रहे थे. प्रदेश में सक्रिय पीएफआई के सदस्य लोगों को भड़का कर देश विरोधी गतिविधियों के लिए उकसा रहे थे. ये भी पढ़ें-कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव : दिग्विजय सिंह ने कहा- मैं रेस में नहीं, लेकिन इस नेता का लिया नाम युवाओं को भड़का रहे थे पीएफआई के सदस्य प्रदेश भर में जगह-जगह मीटिंग कर आपत्तिजनक साहित्य बांटने और देश विरोधी गतिविधियों के लिए लोगों को तैयार कर रहे थे. आरोपियों का मकसद समजा के लोगों खासतौर से युवाओं को भड़का कर भारत में इस्लामिक शरिया कानून कायम करना था. सभी आरोपियों के खिलाफ पहले भी इंदौर उज्जैन में अपराध दर्ज हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Madhya pradesh latest news, NIA, PFIFIRST PUBLISHED : September 23, 2022, 15:36 IST