ट्रेनिंग पूरी कर ज्वाइन करने जा रहा था IPS सिंघम बनने का सपना रह गया अधूरा
ट्रेनिंग पूरी कर ज्वाइन करने जा रहा था IPS सिंघम बनने का सपना रह गया अधूरा
IPS Officer: मध्य प्रदेश के रहने वाले एक युवा आईपीएस अधिकारी की कर्नाटक में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. आईपीएस हर्षवर्धन अपनी पहली पोस्टिंग पर कर्नाटक के हासन जिला जा रहे थे.
कहते हैं न कि होनी को कोई नहीं टाल सकता है. एक आईपीएस बनने के लिए एक युवक को कितनी मेहनत करनी पड़ती है यह सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले ही बता सकते हैं. आईएएस-आईपीएस में चयन भर से पूरे परिवार में खुशियों की लहर दौड़ जाती है. परिवार कई तरह के सपने पाल लेता है. लेकिन, मध्य प्रदेश के एक परिवार के लिए उनके बेटे का आईपीएस बनना सुखद साबित नहीं हुआ. युवक बीते साल 2023 में आईपीएस बना और उसे कर्नाटक कैडर मिला. वह कर्नाटक के मैसूर में ट्रेनिंग पूरी कर फील्ड में उतरने की तैयारी में था. वह सिंघम की तरह अपराधियों के मन में खौफ पैदा करना चाहता था. लेकिन, नियती को कुछ और मंजूर थी. आईपीएस की ट्रेनिंग पूरी होने के बावजूद अब अपना सपना पूरा नहीं कर पाएगा.
दरअसल, कर्नाटक के हासन जिले में अपनी पहली तैनाती को लेकर कार्यभार संभालने जा रहे इस अधिकारी की दुर्घटना में मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन मध्य प्रदेश के रहने वाले थे. उसने बताया कि दुर्घटना रविवार शाम की है जब हासन तालुक के किट्टाने के निकट पुलिस वाहन का टायर फट गया, जिसके बाद चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क किनारे एक घर और पेड़ से टकरा गया.
पुलिस के अनुसार, वर्धन होलेनरसीपुर में परिवीक्षाधीन सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में ड्यूटी पर रिपोर्ट करने के लिए हासन जा रहे थे. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वर्धन के सिर में गंभीर चोट आई और इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई, जबकि चालक मंजेगौड़ा को मामूली चोटें आईं. पुलिस ने बताया कि आईपीएस अधिकारी ने हाल में मैसूर स्थित कर्नाटक पुलिस अकादमी में अपना चार सप्ताह का प्रशिक्षण पूरा किया था.
इस घटना के बाद हर्षवर्धन के परिवार में मातम पसर गया है. कर्नाटक के सीएम सिद्दारमैया ने हर्षवर्धन के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए था. हर्षवर्धन के वर्षों की मेहनत का फल मिलने वाला था. लेकिन, अफसोस कि वह हमारे साथ नहीं हैं. यह बहुत दुखद है. मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं. कर्नाटक के सीनियर नेता और पूर्व सांसद सदानंद गौड़ा ने भी कहा कि भारत ने एक ऊर्जावान युवा आईपीएस को खो दिया है.
Tags: IPS Officer, Madhya pradesh newsFIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 11:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed