अमेठी के महेश ने इस मशीन से शुरू किया बिजनेस अब दूसरों को दे रहे रोजगार

अमेठी: कहते हैं कि मेहनत और लगन से काम किया जाए तो सफलता अपने आप मिल जाती है. सफल बनने के लिए केवल लगन और मेहनत की आवश्यकता होती है. अमेठी में एक शख्स ने अपने खुद के स्टार्टअप को शुरू कर आज गरीबी को दूर किया है और बाहर परदेश जाने के बजाय अपने घर पर ही रोजगार के अवसर बनाए हैं. यह शख्स न सिर्फ खुद रोजगार से जुड़ा है बल्कि औरों को भी रोजगार दे रहा है और उन लोगों के लिए प्रेरणा है जो जीवन में सिर्फ कमाना चाहते हैं.

अमेठी के महेश ने इस मशीन से शुरू किया बिजनेस अब दूसरों को दे रहे रोजगार