संगम नगरी में अरैल घाट पर है महेश योगी का आश्रम खूबसूरती देख हो जाएंगे मंत्रम
Mahesh Yogi Ashram: अगर आप संगम नगरी प्रयागराज घूमने आ रहे हैं तो अरैल घाट पर स्थित महेश योगी आश्रम जरूर जाएं . यहां आश्रम की वादियां एवं मंदिर निर्माण की सुंदरता आपको बेहद ही रोमांचित कर देगी. इस मंदिर का अधिकतर हिस्सा राजस्थानी बलुआ पत्थर से बनाया जा रहा है.
