प्रयागराज में यहां मिल रही है भगवान गणेश की आकर्षक मूर्तियां नोट कर लें पता
प्रयागराज में यहां मिल रही है भगवान गणेश की आकर्षक मूर्तियां नोट कर लें पता
सात सितंबर को मनाए जाने वाले गणेश उत्सव को लेकर प्रयागराज में चंद्रशेखर आजाद पार्क और हिंदू हॉस्टल के सामने भारी संख्या में कानपुर और कोलकाता की गणेश की मूर्तियां बेची जा रही है. यहां आपको आसानी से कोलकाता एवं कानपुर की मूर्तियों में अंतर समझ में आ जाएगा. कोलकाता की मूर्तियां रंगीन एवं आभूषण पहने हुए दिखती है जबकि कानपुर की मूर्तियां शांत है. यहां 200 से लेकर 20 हजार तक की मूर्तियां मिल जाएगी.
बहराइच: यूपी के बहराइच में लगभग 2 महीनों से भेड़ियों का आतंक लगातार जारी है. इस आतंक में 10 लोगों की अब तक मौत और करीब 40 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं. ऐसे भेड़ियों के नाम से ही गांवों में दहशत का माहौल है, भेड़ियों के डर से अभिभावकों ने बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर दिया है.
डर से बच्चों ने स्कूल जाना किया बंद
बहराइच में चाहे सरकारी स्कूल हो या प्राइवेट स्कूल हो. भेड़ियों के आतंक से अभिभावकों ने बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर दिया है. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि अधिकतक ग्रामीण स्कूल खेत के ही रास्ते में होते हैं. इस वजह से ग्रामीण अपने बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर दिए हैं.
खेत में छिपे होते हैं भेड़िये
ग्रामीण इलाकों में ज्यादातर विद्यालय गांव से 1-2 किलोमीटर दूरी पर होते हैं और यह 1-2 किलोमीटर का जो रास्ता होता है. वह ज्यादातर ग्रामीण इलाकों में खेतों से होकर गुजरता है. इन खेतों में बड़ी-बड़ी फैसलें गन्ना, धान और आम की बगिया, केले के पेड़ समेत बहुत सारे वृक्ष पड़ते हैं, जिसका सहारा लेकर यह जंगली जानवर आदमखोर भेडिया छिपे रहते हैं और मौका देख हमला कर देते हैं. जिसके डर से ग्रामीणों ने अपने बच्चों को विद्यालय जाना बंद करा दिया है.
रुक गई हो लोगों की जिंदगी की गाड़ी
भेड़िया प्रभावित महसी तहसील के गांव में बच्चे भी हाथों में डंडा लिए रखवाली में जुटे हैं. वे कई दिन से स्कूल भी नहीं जा रहे हैं. स्थानीय निवासी राकेश सिंह ने बताया कि बच्चों को स्कूल कैसे भेज दें? भेड़िया तो घर के अंदर से भी बच्चों को उठा ले जा रहा है.आसपास के करीब 50 गांवों में यही स्थिति है. स्कूलों में बच्चों की संख्या काफी घट गई है. कई में तो सन्नाटा छाया हुआ है.
उन्होंने बताया स्कूल ही नहीं, इन गांवों में सामान्य जनजीवन थम सा गया है. किसान खेतों में काम करने से डर रहे हैं, तो दूरदराज मजदूरी करने वाले भी परिवार की रखवाली के लिए घर पर बैठ गए हैं.
Tags: Bahraich news, Local18FIRST PUBLISHED : September 6, 2024, 12:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed