जम्मू-कश्मीर: एसपीओ ने कोर्ट कॉम्प्लेक्स के बाहर सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली मौके पर मौत
जम्मू-कश्मीर: एसपीओ ने कोर्ट कॉम्प्लेक्स के बाहर सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली मौके पर मौत
पुलिस ने घटना की पुष्टि की है. पुलिस ने कहा है कि मामले में जांच जारी है. एसपीओ ने किन वजहों से आत्महत्या की, इसका पता लगाया जा रहा है. फिलहाल उनके परिवार को सूचित कर दिया गया है.
डोडा. जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir News) के डोडा में सोमवार को एक पुलिसकर्मी ने खुद की सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. यह हादसा सेशन कोर्ट डोडा के बाहर का है. मृतक की पहचान गुरमेश सिंह (46) के तौर पर हुई है. वह गंदोह के निवासी थे. जम्मू-कश्मीर पुलिस में बतौर एसपीओ (Special Police Officer) कार्यरत थे.
पुलिस ने घटना की पुष्टि की है. पुलिस ने कहा है कि मामले में जांच जारी है. एसपीओ ने किन वजहों से आत्महत्या की, इसका पता लगाया जा रहा है. फिलहाल उनके परिवार को सूचित कर दिया गया है.
एक पुलिस अधिकारी ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि गोली एसपीओ के सीने में लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि उन्होंने आत्महत्या की होगी.
बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के कॉन्सटेबल ने कैंप में खुद को गोली मार ली थी. इससे कॉन्सटेबल की मौत हो गई थी. अधिकारियों के मुताबिक बीएसएफ जवान एन हजारिका (43) ने सुबह करीब साढ़े 11 बजे अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली. एन हजारिका एक स्कूल में तैनात था. मृतक जवान बीएसएफ की 108वीं बटालियन की एफ कंपनी में तैनात था.
एन हजारिका 2004 में बीएसएफ में शामिल हुआ था और असम के जोरहाट जिले का रहने वाला था. उन्होंने आगे बताया कि खुद को गोली मारने के तुरंत बाद, जवान के सहयोगियों ने उन्हें पास के अस्पताल में शिफ्ट किया, जहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Delhi police, Jammu kashmirFIRST PUBLISHED : August 08, 2022, 14:52 IST