भारत ने टेढ़ी की नजर बांग्‍लादेश से घुसने वालों को गली-गली से पकड़ा

अवैध रूप से घुसे बांग्‍लादेश‍ियों के ख‍िलाफ भारत ने नजर ढेड़ी कर ली है. द‍िल्‍ली से लेकर महाराष्‍ट्र और असम में विशेष मुहिम चलाकर बांग्‍लादेश‍ियों को ढूंढा जा रहा है. उन्‍हें दबोचा जा रहा है.

भारत ने टेढ़ी की नजर बांग्‍लादेश से घुसने वालों को गली-गली से पकड़ा
हाइलाइट्स महाराष्‍ट्र में पुल‍िस ने धुले, नवी मुंबई और भिवंडी से 11 बांग्‍लादेश‍ियों को पकड़ा. असम में भी बांग्लादेश के 6 घुसपैठिए पकड़े गए. सभी को वापस भेज द‍िया गया. द‍िल्‍ली में पुल‍िस ने अवैध रूप से रह रहे 175 से ज्‍यादा बांग्‍लादेश‍ियों की पहचान की. बांग्‍लादेश के नेता भारतीयों के ख‍िलाफ अनाप-शनाप बातें कर रहे हैं. अब तक तो भारत चुप था. सिर्फ शांत‍ि की बातें कर रहा था. उन्‍हें ह‍द में रहने की नसीहत दे रहा था. लेकिन अब सरकार ने नजर टेढ़ी कर ली. द‍िल्‍ली, असम से लेकर महाराष्‍ट्र तक अवैध रूप से घुसे बांग्‍लादेश‍ियों को ढूंढा जा रहा है. गली-गली से उन्‍हें पकड़ा जा रहा है. महाराष्‍ट्र में पुल‍िस ने अब तक 11 बांग्‍लादेश‍ियों को धर दबोचा है. असम में भी बांग्लादेश के 6 घुसपैठिए पकड़े गए. उन्‍हें वापस भेज द‍िया गया है. द‍िल्‍ली में 175 से ज्‍यादा की पहचान की गई है. महाराष्ट्र पुल‍िस ने अवैध बांग्लादेशियों पर कड़ी कार्रवाई है. धुले, नवी मुंबई और भिवंडी में छापेमारी चल रही है. अब तक कई बांग्लादेश‍ियों के गिरफ्तार क‍िए जाने की बात सामने आई है. पुल‍िस के मुताबिक, ये सभी अवैध तरीके से महाराष्ट्र में रह रहे थे. मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पिछले हफ्ते ही अवैध बांग्लादेशियों पर कार्रवाई करने की बात कही थी. इसके बाद पुल‍िस गली-गली उनकी तलाश में उतर पड़ी है. धुले से 4 बंग्लादेशी, भिवंडी से 4 और नवी मुंबई से 3 बांग्लादेशी गिरफ्तार गए हैं. कई ह‍िरासत में भी ल‍िए गए हैं, ज‍िसके कागजात की जांच की जा रही है. असम ने 6 को पकड़ा उधर, असम में अवैध रूप से घुसे 6 बांग्‍लादेश‍ियों को पुल‍िस ने धर दबोचा है. मुख्‍यमंत्री ह‍िमंता बिस्वा सरमा ने कहा, असम में अवैध घुसपैठ‍ियों के लिए कोई जगह नहीं है. हम उन्‍हें नहीं रहने देंगे. असम पुल‍िस ने बांग्लादेश के छह नागरिकों को पकड़ा है और उन्हें सीमा पार भेज दिया गया है. इनकी पहचान मुस्तफिजुर रहमान, कब्बो क्रूज, मोहम्मद लेलिन मिया, सिराजुल इस्लाम, सैफुल इस्लाम और मुक्तार हुसैन के रूप में की गई है. अब तक 170 अगस्‍त से अब तक असम में 170 से अधिक बांग्‍लादेश‍ियों को घुसपैठ करते हुए पकड़ा जा चुका है और सभी को बांग्‍लादेश भेजा जा चुका है. दरअसल, असम के श्रीभूमि, कछार, धुबरी और दक्षिण सलमारा-मनकाचर जिलों की सीमा बांग्लादेश के साथ लगती है. वहां हालात खराब होने के बाद से बांग्‍लादेशी भारत में घुसने कोश‍िश कर रहे हैं. इसी वजह से असम की सरकार काफी अलर्ट है. मुख्‍यमंत्री ने अंतरराष्‍ट्रीय सीमा पर विशेष निगरानी बरतने के निर्देश दिए हैं. वे अक्‍सर इनकी तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. द‍िल्‍ली में 175 की पहचान उधर, द‍िल्‍ली में भी एलजी के आदेश पर पुल‍िस विशेष मुहि‍म चला रही है. अब तक 175 संद‍िग्‍धों की पहचान की गई है. ज‍िनके पास सही दस्‍तावेज नहीं हैं, उन्‍हें ह‍िरासत में ल‍िया जा रहा है. एमसीडी भी इस मुह‍िम में कूद चुकी है. यहां तक क‍ि स्‍कूली बच्‍चों के माध्‍यम से भी अवैध बांग्‍लादेश‍ियों की तलाश की जा रही है. पुल‍िस का दावा है क‍ि अगले कुछ द‍िनों में बड़ी संख्‍या में बांग्‍लादेश‍ियों की ग‍िरफ्तारी हो सकती है. Tags: Bangladesh news, Delhi latest news, Maharastra news, Mumbai Crime NewsFIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 15:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed