PM मोदी का आज धुआंधार चुनाव प्रचार ममता के गढ़ में 4 रैली पटना में रोड शो

PM Modi Rally Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को पश्चिम बंगाल और बिहार में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी लगातार तूफानी चुनाव प्रचार कर रहे हैं. कल रात झारखंड से कोलकाता पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल में चार चुनावी रैलियों को संबोधित करने वाले हैं.

PM मोदी का आज धुआंधार चुनाव प्रचार ममता के गढ़ में 4 रैली पटना में रोड शो
नई दिल्ली: देश में लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए राजनीतिक दलों के नेता जोर शोर से जुटे हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को पश्चिम बंगाल और बिहार में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी लगातार तूफानी चुनाव प्रचार कर रहे हैं. कल रात झारखंड से कोलकाता पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल में चार चुनावी रैलियों को संबोधित करने वाले हैं. रैलियां तीन जिलों बैरकपुर, पंचला, चिनसुराह और पुरसुरा में होंगी, जहां प्रधानमंत्री कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचेंगे. पीएम मोदी का पश्चिम बंगाल में चार जनसभाओं को संबोधित करने का कार्यक्रम है. पीएम मोदी सुबह 11:30 बजे बैरकपुर, दोपहर 1 बजे हुगली, दोपहर 2:30 बजे आरामबाग और शाम 4 बजे हावड़ा में जनसभा को संबोधित करेंगे. पढ़ें- 75 की उम्र में रिटायर होंगे PM मोदी? 74 साल में तो 2 महीनों में 141 रैलियों और रोड शो के साथ और हुए मजबूत पश्चिम बंगाल से, प्रधानमंत्री बिहार का दौरा करेंगे और शाम 6:45 बजे पटना में रोड शो करेंगे. किसी भी प्रधान मंत्री के लिए पहली बार, पीएम मोदी आज एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में पटना में एक रोड शो करेंगे. रोड शो भट्टाचार्य रोड-पीरमुहानी कोने से गांधी मैदान के पास उद्योग भवन तक लगभग 2.5 किमी तक चलेगा. मोदी के दोपहर करीब तीन बजे पटना पहुंचने की उम्मीद है. पहले, मार्ग को डाक बंगला क्रॉसिंग से शुरू करके लगभग 3.4 किमी की योजना बनाई गई थी. रोड शो भट्टाचार्य रोड-पीरमुहानी कोने से गांधी मैदान के पास उद्योग भवन तक लगभग 2.5 किमी तक चलेगा. मोदी के दोपहर करीब तीन बजे पटना पहुंचने की उम्मीद है. पहले, मार्ग को डाक बंगला क्रॉसिंग से शुरू करके लगभग 3.4 किमी की योजना बनाई गई थी. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को प्रतापगढ़, रायबरेली, गोण्डा के चुनावी कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मोहनलालगंज, कैसरगंज और अमेठी लोकसभा क्षेत्रों में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. Tags: Loksabha Elections, Narendra modi, PM ModiFIRST PUBLISHED : May 12, 2024, 10:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed