राकेश झुनझुनवाला के निधन पर शोक की लहर पीएम मोदी ने इन शब्दों के साथ किया याद
राकेश झुनझुनवाला के निधन पर शोक की लहर पीएम मोदी ने इन शब्दों के साथ किया याद
PM Modi condoles Rakesh Jhunjhunwala : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि राकेश झुनझुवाला अजेय और निडर थे.
नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार के बिग बुलबुल या जादूगर कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का रविवार सुबह मुंबई में निधन हो गया. वे 62 साल के थे. राकेश झुनझुनवाला के निधन पर शोक की लहर दौड़ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राकेश झुनझुनवाला के निधन पर अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हुए ट्वीट किया, ” राकेश झुनझुनवाला अदम्य साहस वाले व्यक्ति थे. वे जीवन को संपूर्णता में जीते थे और जीवन के प्रति गहरी समझ रखते थे. वे मजकिया भी खूब थे. वित्तीय दुनिया में राकेश झुनझुनवाला ने अमिट योगदान दिया है. वे भारत की प्रगति के प्रति भी बेहद उत्साहित रहते थे. उनका जाना बेहद दुखद है. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना. ओम शांति”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Narendra modi, Rakesh JhunjhunwalaFIRST PUBLISHED : August 14, 2022, 10:02 IST