योगी जी से ट्यूशन लो कि बुलडोजर कहां चलवाना है बाराबंकी में पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष को योगी जी से सीखना चाहिए कि कहां बुलडोजर चलवाना है और कहां नहीं चलवाना है. पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष के लोग मुझे गाली देते रहते हैं लेकिन उनकी गाली में इतनी ताकत नहीं है.

योगी जी से ट्यूशन लो कि बुलडोजर कहां चलवाना है बाराबंकी में पीएम मोदी
बाराबंकीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाराबंकी में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने सीएम योगी के बुलडोजर मॉडल का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष को योगी जी से सीखना चाहिए कि कहां बुलडोजर चलवाना है और कहां नहीं चलवाना है. पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष के लोग मुझे गाली देते रहते हैं लेकिन उनकी गाली में इतनी ताकत नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘विपक्ष किसी भी हद तक जा सकता है. इनका ट्रैक रिकॉर्ड ही ऐसा है. इनके लिए देश कुछ नहीं है, उनके लिए बस उनका परिवार है और पॉवर है, यही उनका खेल है. सपा-कांग्रेस वाले सरकार में आए तो रामलला को फिर से टेंट में भेज देंगे और मंदिर पर बुलडोजर चलवा देंगे. क्या योगी जी से यही सीखना है क्या? अरे जरा योगी जी से ट्यूशन लो, बुलडोजर कहां चलवाना है और कहां नहीं चलाना है. मुझे चिंता है क्योंकि इनका ट्रैक रिकॉर्ड ही ऐसा है.’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘जिस वोटबैंक के पीछे ये लोग भागते हैं, वो भी अब इनकी सच्चाई समझने लगे हैं. तीन तलाक कानून से खुश हमारी माताएं-बहनें भाजपा को लगातार आशीर्वाद दे रही है. सपा-कांग्रेस तुष्टिकरण के आगे घुटने टेक चुकी है और मोदी जब इनकी सच्चाई देश को बता रहा है तो ये कहते हैं कि मोदी हिंदू मुसलमान कर रहा है.’ पीएम मोदी ने कहा, ‘बिहार के इनके चारा घोटाले के चैंपियन, जो अभी जेल से तबियत के बहाने बाहर घूम रहे हैं. वो तो यहां तक कह रहे हैं कि पूरा का पूरा आरक्षण अब मुसलमानों को मिलना चाहिए. इसका मतलब दलित, आदिवासी और पिछड़ों के पास कुछ बनेगा ही नहीं. जब संविधान बना, तब संविधान सभा ने निर्णय किया था कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा. लेकिन, 10 साल पहले इन लोगों (कांग्रेस) ने धर्म के आधार पर आरक्षण देने की कोशिश की थीं. कर्नाटक में तो इन्होंने ये कर भी दिया है. वहां इन्होंने सब मुसलमानों को रातों-रात OBC बना दिया.’ Tags: Loksabha Election 2024, Pm narendra modiFIRST PUBLISHED : May 17, 2024, 12:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed