यह मेरे दिल को पीड़ा देता है संभल कांड पर सियासत के बीच मोदी का बड़ा संदेश
यह मेरे दिल को पीड़ा देता है संभल कांड पर सियासत के बीच मोदी का बड़ा संदेश
PM Modi on Sambhal Voilence: यूपी के संभल में पिछले महीने जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हिंसा भड़क उठी थी. इस हिंसा में चार लोगों की मौत हुई थी. अब उसी हिंसा पर इशारों-इशारों में पीएम मोदी ने संदेश दिया है.
नई दिल्ली: संभल हिंसा को एक महीना पूरा हो गया. अब तक 40 अरेस्ट हो चुके हैं. दंगाइयों की तलाश अब भी जारी है. संभल कांड पर सियासत भी गरम है. इस बीच पीएम मोदी ने इशारों-इशारों में बड़ा संदेश दिया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से भाईचारे की भावना को मजबूत करने की अपील की. उन्होंने कहा कि जब हिंसा फैलाने और समाज में व्यवधान पैदा करने के प्रयास होते हैं तो इससे उनके दिल को पीड़ा होती है. पीएम मोदी ने भले ही यह बात क्रिसमस से पहले एक कार्यक्रम में कहा, मगगर उनका इशारा संभल हिंसा की ओर था. हाल ही में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर संभल में हिंसा हुई थी, जिसमें 4 लोगों की मौत हुई थी. इससे संभल में तनाव फैल गया था.
पीएम मोदी ने सोमवार को दिल्ली स्थित सीबीसीआई सेंटर परिसर में कैथोलिक बिशप्स कांफ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआई) की ओर से आयोजित क्रिसमस समारोह में भाग लिया. उन्होंने संभल कांड का जिक्र तो नहीं किया, मगर संभल कांड पर संदेश जरूर दे दिया. उन्होंने साफ कहा, ‘यह मेरे दिल को पीड़ा देता है जब हिंसा फैलाने और समाज में व्यवधान पैदा करने के प्रयास होते हैं. यह आवश्यक है कि हम ऐसी चुनौतियों से लड़ने के लिए एक साथ आएं.’ पीएम मोदी ने जर्मनी के क्रिसमस बाजार की एक हालिया घटना का जिक्र किया था. जर्मनी में कुछ दिन पूर्व ही एक बड़ी घटना देखने को मिली थी जब वहां के मैगडेबर्ग में एक कार क्रिसमस बाजार में घुस गई और लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में बच्चों सहित 11 लोगों की मौत हो गई है.
क्रिसमस के कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि देश के भविष्य के लिए हर किसी को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है. प्रभु ईसा मसीह की शिक्षाएं प्रेम, सद्भाव और भाईचारे का जश्न मनाती हैं. यह महत्वपूर्ण है कि हम सभी इस भावना को मजबूत बनाने के लिए काम करें. प्रधानमंत्री मोदी ने विश्वास जताया कि सबके सामूहिक प्रयास से हम हमारे देश को आगे बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि विकसित भारत सभी का लक्ष्य है और हमें इसे मिलकर पाना है. ये आने वाली पीढ़ियों के प्रति हमारा दायित्व है कि हम उन्हें एक उज्ज्वल भारत देकर जाएं. यह पहली बार है जब देश के किसी प्रधानमंत्री ने भारत में कैथोलिक चर्च के मुख्यालय में इस तरह के कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
संभल कांड क्या है
अब जानते हैं कि संभल में क्या हुआ था? दरअसल, उत्तर प्रदेश के संभल में पिछले महीने आज ही के दिन जामा मस्जिद के एएसआई सर्वेक्षण के दौरान हिंसा भड़क गई थी. इस हिंसा में चार लोग मारे गए. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया और आगजनी की. पुलिस ने बल प्रयोग किया. दंगाइयों और पुलिस के बीच गोलीबारी में मौतें हुईं. पुलिस ने बाद में सीसीटीवी फुटेज दिखाया कि दंगाइयों की गोली से लोगों की मौत हुई.
अभी क्या है अपडेट है. संभल हिंसा के आज एक महीने पूरो हो गए. संभल हिंसा में अब तक 40 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. 97 लोगो की पहचान की जा चुकी है. करीब 400 लोग ऐसे हैं जिनके पोस्टर जारी किये गए हैं. संभल हिंसा में अब तक कुल 12 FIR पुलिस ने क्राइम सीन को रीक्रिएट भी किया. पुलिस की 5 टीमें यूपी के दूसरे जिलों में दंगाइयों की धड़पकड़ में जुटी हैं. 50 से ज्यादा मोबाइल टावर का डाटा निकाला गया है. 200 लोगों की कॉल डिटेल्स निकाली गई है.
Tags: PM Modi, Sambhal NewsFIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 09:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed