म्यूनिख में पीएम मोदी ने कहा भारत के जीवंत लोकतंत्र पर आपातकाल एक काला धब्बा

PM Modi on Indian democracy: जी-7 बैठक में निमंत्रण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जर्मनी पहुंच चुके हैं. इससे पहले उन्होंने म्यूनिख में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए 1975 में लगाए गए आपातकाल को याद किया और कहा हमारे लोकतंत्र के इतिहास में आपातकाल एक काला धब्बा है.

म्यूनिख में पीएम मोदी ने कहा भारत के जीवंत लोकतंत्र पर आपातकाल एक काला धब्बा
म्यूनिख. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि 47 साल पहले लगाया गया आपातकाल भारत के जीवंत लोकतंत्र पर एक ‘‘काला धब्बा’’ है. प्रवासी भारतीयों को यहां ‘ऑडी डोम’ इंडोर एरिना में एक कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए उन्होंने देश के लोकतांत्रिक मूल्यों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र हर भारतीय के डीएनए में है. जी7 शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित जर्मनी आये पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, 47 साल पहले, लोकतंत्र को बंधक बनाने और उसे कुचलने का प्रयास किया गया था. आपातकाल भारत के जीवंत लोकतंत्र पर एक काला धब्बा है. भारत लोकतंत्र की जननी पीएम मोदी ने कहा, हम भारतीय जहां भी रहते हैं अपने लोकतंत्र पर गर्व महसूस करते हैं. हर भारतीय गर्व से कह सकता है कि भारत लोकतंत्र की जननी है. गौरतलब है कि 25 जून, 1975 को देश में आपातकाल लगाये जाने की घोषणा की गई थी और उस समय इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं. आपातकाल को 21 मार्च, 1977 को हटा लिया गया था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Germany, Narendra modi, PM ModiFIRST PUBLISHED : June 26, 2022, 20:29 IST