पीएम मोदी राजनाथ अब गडकरी क्या ट्रंप को सबक सिखाने का ठान लिया भारत ने
India US Relations: पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी ने ट्रंप का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उनके बयान साफ इशारा करते हैं कि सरकार अब टैरिफ पर पूरी तरह सख्ती के मूड में है. एक्सपर्ट कह रहे कि ये भारत का नया चेहरा है. भारत बता रहा कि वह ‘रूल मेकर’ की भूमिका में आना चाहता है.
