स्टार्मर को पीएम मोदी ने दिया भारत आने का न्योता ऋषि सुनक के लिए कही यह बात
India Britain relations: ब्रिटेन में नए प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर को जीत की बधाई देने के बाद पीएम मोदी ने उन्हें भारत आने का न्योता दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न सिर्फ स्टार्मर से फोन पर बातचीत की बल्कि दोनों देशों के बीच भविष्य में और बेहतर संबंध...
पीएमओ के एक बयान के अनुसार, दोनों नेताओं ने पारस्परिक रूप से फायदेमंद भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते को जल्द ही पूरा करने की बात कही. दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक संबंधों को याद करते हुए उन्होंने ब्रिटेन के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक विकास में भारतीय कम्युनिटी के योगदान की सराहना की.
बता दें कि एक दिन पहले यानी 5 जुलाई को कीर स्टार्मर के पीएम चुने जाने पर मोदी ने कहा था कि वह भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए उनके पॉजिटिव रूख और सपोर्ट की उम्मीद करते हैं. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान भारत और ब्रिटेन के बीच संबंधों को गहरा करने के लिए निवर्तमान प्रधान मंत्री और कंजरवेटिव पार्टी के नेता ऋषि सुनक की भी प्रशंसा की. (न्यूज एजेंसी पीटीआई से इनपुट)
Tags: Britain News, India britain, Pm modi news