होने जा रहा महाशक्‍त‍ियों का मिलन क्‍या भारत की वजह से बदलेगा वर्ल्‍ड ऑर्डर

ट्रंप की टैरिफ वॉर ने भारत-चीन-रूस को एक साथ खड़ा कर दिया है, जिससे वर्ल्ड ऑर्डर बदल सकता है. ट्रंप-पुतिन मुलाकात और मोदी का चीन दौरा अमेरिका के दबदबे को चुनौती देंगे. इस खेल में भारत सेंटर प्‍वाइंट बनता जा रहा है.

होने जा रहा महाशक्‍त‍ियों का मिलन क्‍या भारत की वजह से बदलेगा वर्ल्‍ड ऑर्डर