जी20 शिखर सम्मेलन: ब्राजील पहुंचे PM का ये है एजेंडा जिनपिंग से मुलाकात संभव
जी20 शिखर सम्मेलन: ब्राजील पहुंचे PM का ये है एजेंडा जिनपिंग से मुलाकात संभव
G20 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी20 सम्मेलन में भाग लेने ब्राजील पहुंच गए हैं. इस सम्मेलन में वह ब्राजील के साथ ग्लोबल साउथ के मुद्दे को उठाएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील के रियो डी जनेरियो पहुंच गए हैं. वह यहां में जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने आए हैं. भारत ने पिछले साल इस सम्मेलन की मेजबानी की थी. इसलिए प्रधानमंत्री मोदी ट्रोइका सदस्य के रूप में इसमें शामिल हो रहे हैं. नाइजीरिया के दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रियो डी जनेरियो पहुंचे. वह इस वक्त तीन देशों की यात्रा पर हैं. रियो डी जनेरियो पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट डाला. उन्होंने कहा कि मैं शिखर सम्मेलन की चर्चाओं और विभिन्न विश्व नेताओं के साथ सार्थक बातचीत की प्रतीक्षा कर रहा हूं.
बीते साल सम्मेलन की मेजबानी करने के कारण भारत इस बार ट्रोइका सदस्य है. भारत और ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका के साथ जी-20 ‘ट्रोइका’ का हिस्सा हैं. ऐसे में भारत इस शिखर सम्मेलन के एजेंडे को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. भारत ने ब्राजील को अध्यक्षता सौंपी है. ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा की सरकार शिखर सम्मेलन का ध्यान ग्लोबल साउथ की प्राथमिकताओं पर बनाए रखना चाहती है. ब्राजील के बाद, दक्षिण अफ्रीका अगले संस्करण की मेजबानी करेगा.
क्या है एजेंडा
नई दिल्ली से रवाना होने के वक्त प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले साल भारत की सफल अध्यक्षता ने जी20 को जनता का जी20 बना दिया. हमने ग्लोबल साउथ की आवाज को शामिल किया. पीएम मोदी ने ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ के दृष्टिकोण के अनुरूप सार्थक चर्चाओं की उम्मीद भी जताई. उन्होंने कहा कि इस साल ब्राजील ने भारत की विरासत को आगे बढ़ाया है. मैं ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ के दृष्टिकोण के अनुरूप सार्थक चर्चाओं की प्रतीक्षा कर रहा हूं. मैं इस अवसर का उपयोग कई अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय सहयोग को लेकर बात करूंगा.
शी जिनपिंग से मुलाकात
पीएम मोदी के साथ चीन के राष्ट्रपति शी जिनफिंग और उनके अमेरिकी समकक्ष जो बाइडन भी 18-19 नवंबर को रियो डी जेनेरियो शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि पीएम मोदी की शी जिनपिंग से मुलाकात हो सकती है. पिछने दिनों रूस में ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान इनकी मुलाकात हुई थी. यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण में मोदी राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली के निमंत्रण पर 19 से 21 नवंबर तक गुयाना की यात्रा करेंगे. यह 50 से अधिक वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की गुयाना की पहली यात्रा होगी.
मोदी ने शनिवार को नाइजीरिया से प्रस्थान के समय अपने वक्तव्य में कहा था कि इस वर्ष ब्राजील ने भारत की विरासत को आगे बढ़ाया है. मैं एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य के हमारे दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए सार्थक चर्चाओं की आशा करता हूं. मैं इस अवसर पर कई अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने पर विचारों का आदान-प्रदान भी करूंगा. पिछले वर्ष भारत की जी-20 अध्यक्षता में 55 देशों के अफ्रीकी संघ को समूह के स्थायी सदस्य के रूप में शामिल किया गया था.
Tags: G20 Summit, PM ModiFIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 10:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed