कोहरे का कहर 40 ट्रेनें 8 घंटे तक लेट जानें ट्रेन का नाम-नंबर शेड्यूल देखें
कोहरे का कहर 40 ट्रेनें 8 घंटे तक लेट जानें ट्रेन का नाम-नंबर शेड्यूल देखें
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार सीजन में पहली बार कोहरे की वजह से इतनी संख्या में ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं. करीब 40 ट्रेनों पर पड़ा है. दिल्ली की ओर आने वाली ये ट्रेनें 8 घंटे तक देरी से चल रही हैं.
Trains late due to fog. कोहरे का कहर उत्तर भारत में चलने वाली करीब 40 ट्रेनों पर पड़ा है. दिल्ली की ओर आने वाली ये ट्रेनें 8 घंटे तक देरी से चल रही हैं. विजीबिलिटी कम होने से कई जगह ट्रेनें रेंग रेंग कर चल रही हैं. इनमें जम्मू राजधानी, पुरुषोत्तम, श्रमजीवी समेत कई प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं. इस वजह से यात्रियों को परेशानी हो रही है. रेलवे ने देरी से चल रही ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया है.
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार सीजन में पहली बार कोहरे की वजह से इतनी संख्या में ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं. उत्तर भारत में कई जगह घना कोहरा छाया होने की वजह से विजीबिलिटी बहुत कम रही है. रात के समय तो हालत और भी खराब रहे. यात्रियों की सुरक्षा रेलवे की प्राथमिकता है. इस वजह से ट्रेनों को सुरक्षित चलाया जा रहा है.
ये ट्रेनें प्रभावित 12801 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, 20805 एपी एक्सप्रेस, 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस, 15014 रानीखेत एक्सप्रेस, 12414 जम्मू तवी एक्सप्रेस, 14034 जम्मू मेल, 19019 बीडीटीएस हावड़ा एक्सप्रेस, 12456 बीकानेर दिल्ली एक्सप्रेस, 15910 अवध असम एक्सप्रेस, 12138 पंजाब मेल,12402 डीडीएन कोटा एसी एक्सप्रेस, 12415 इंदौर नई दिल्ली एक्सप्रेस, 12447 यूपी संपर्क क्रांति, 19701 सैनिक एक्सप्रेस, 19031 योग एक्सप्रेस, 12919 मालवा एक्सप्रेस, 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस,11905 आगरा कैंट होशियारपुर एक्सप्रेस, 11057 मुंबई अम्रतसर एक्सप्रेस, 14054 हिमाचल एक्सप्रेस, 12450 गोव संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 12446 उत्तर संपर्क क्रांति, 22402 उधमपुर दिल्ली एसी एक्सप्रेस, 12312 नेताजी एक्सप्रेस, 11906 होशियारपुर आगरा कैंट एक्सप्रेस, 18310 जम्मू संभलपुर एक्सप्रेस, 12426 जम्मू राजधानी, 20808 हीराकुंड एक्सप्रेस देरी से चल रहीं हैं.
दिल्ली से जाने वाली ये ट्रेनें भी लेट चलेंगी
06072 हजरत निजामुद्दीप तिरुवंतपुरम, 22654 हजरत निजामुद्दीप तिरुवंतपुरम, 13258 आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस, 22404 नई दिल्ली पुड्डूचेरी, 05284 आनंद विहार मुजफ्फरपुर क्लोन, 05220 आनंद विहार मुजफ्फरपुर स्पेशल, 03318 आनंद विहार दानापुर, 22421 दिल्ली जोधपुर, 09310 निजामुद्दीन इंदौर स्पेशल, 03414 नई दिल्ली मालद टाउन स्पेशल, 02398 आनंद विहार गया क्लोन, 15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेनें दिल्ली से देरी से चल रही हैं.
Tags: Foggy weather, Indian railway, Indian Railway newsFIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 10:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed