बाढ़ के पानी में बहकर आए सांप पीलीभीत में दिखा खतरनाक मोनॉक्लेड कोबरा

बीते दिनों हुई बारिश और बाढ़ के बाद यह दुर्लभ जीव जन्तु अपने प्राकृतिक वास स्थलों से बिछड़ कर आबादी वाले इलाकों में पहुंच रहे हैं. इसी बीच एक बेहद जहरीले सांप का वीडियो वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो में नज़र आ रहा सांप बेहद जहरीली प्रजाति मोनॉक्लेड कोबरा है.

बाढ़ के पानी में बहकर आए सांप पीलीभीत में दिखा खतरनाक मोनॉक्लेड कोबरा
पीलीभीत. पीलीभीत में बीते दिनों हुई बारिश के बाद बाढ़ का प्रकोप देखने को मिल रहा था. एक तरफ जहां शारदा नदी उफान पर थी तो वहीं देवहा नदी का जलस्तर भी ख़तरे के निशान से ऊपर पहुंच गया था. बाढ़ का पानी तो अब अधिकांश इलाकों से निकल गया है लेकिन इस बार के पानी के साथ कई इलाकों में सांप भी देखे जा रहे हैं. दरअसल प्राकृतिक संसाधनों के लिहाज से पीलीभीत काफ़ी अधिक सौभाग्यशाली है. ऐसे में यहां जैव विविधता भी भरपूर मात्रा में है. यहां ऐसे जीव भी पाए जाते हैं जो काफ़ी दुर्लभ होते हैं. बीते दिनों हुई बारिश और बाढ़ के बाद यह दुर्लभ जीव जन्तु अपने प्राकृतिक वास स्थलों से बिछड़ कर आबादी वाले इलाकों में पहुंच रहे हैं. एक तरफ जहां आबादी के बीच पहुंचे हिरण को रेस्क्यू किया गया था तो वहीं अलग-अलग इलाकों में सांपों के घरों से निकलने की ख़बरें सामने आ रही हैं. इसी बीच एक बेहद जहरीले सांप का वीडियो वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो में नज़र आ रहा सांप बेहद जहरीली प्रजाति मोनॉक्लेड कोबरा है. जहरीला होने के बावजूद भी रहता है शांत एक्सपर्ट के अनुसार वैसे तो मोनॉक्लेड कोबरा का जहर इतना घातक होता है कि एक बार इसके दंश के बाद अगर व्यक्ति को फ़ौरन उपचार न मिले तो उसकी मौत हो सकती है. लेकिन बावजूद इसके यह साथ आक्रामक न होकर अपेक्षाकृत शांत स्वभाव का है. यह आमना-सामना होने पर लड़ाई की बजाय बचकर निकलना ही बेहतर समझता है. तुरंत करें ये काम मामले पर अधिक जानकारी देते हुए पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि बरसात के समय सांपों के घरों आदि में आने की आशंका थोड़ी बढ़ जाती है. ऐसे किसी भी मामले की सूचना फ़ौरन वन विभाग को दें. वहीं सर्पदंश के मामले में अंधविश्वास की बजाए जल्द से जल्द प्राथमिक उपचार केन्द्र पहुंचे. Tags: Local18, Pilibhit news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 19:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed