फोन टैपिंग मामला: मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त संजय पांडे 16 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में
फोन टैपिंग मामला: मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त संजय पांडे 16 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में
अवैध फोन टैपिंग (Phone tapping) और जासूसी से जुड़े एक धनशोधन मामले में मुंबई (Mumbai) के पूर्व पुलिस आयुक्त संजय पांडे (Sanjay Pandey) को मंगलवार को 16 अगस्त तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
हाइलाइट्समुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त संजय पांडे 16 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में दिल्ली की एक अदालत ने दिया फैसला अवैध फोन टैपिंग और जासूसी से जुड़े धनशोधन मामले में आरोपी हैं पांडे
नई दिल्ली . दिल्ली की एक अदालत (Delhi Court) ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के कर्मचारियों की कथित अवैध फोन टैपिंग (Phone tapping) और जासूसी से जुड़े एक धनशोधन मामले में मुंबई (Mumbai) के पूर्व पुलिस आयुक्त संजय पांडे (Sanjay Pandey) को मंगलवार को 16 अगस्त तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया. विशेष न्यायाधीश सुनेना शर्मा ने पांडे को न्यायिक हिरासत में भेजा, जब उन्हें हिरासत में पूछताछ की अवधि समाप्त होने पर अदालत में पेश किया गया और प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने कहा कि उसे उनकी और हिरासत की आवश्यकता नहीं है.
ईडी की ओर से पेश हुए विशेष लोक अभियोजक एन के मट्टा ने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है. इस बीच, अदालत ने मामले में पांडे की जमानत अर्जी पर सुनवाई बुधवार के लिए स्थगित कर दी, क्योंकि दलील अधूरी रही. जांच एजेंसी ने मामले में पांडे को 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था. ईडी ने इससे पहले अदालत से अनुमति मिलने पर पूछताछ के बाद एनएसई की पूर्व प्रबंध निदेशक चित्रा रामकृष्ण को 14 जुलाई को गिरफ्तार किया था. उन्हें न्यायाधीश द्वारा पारित पूर्व के आदेश पर जेल से पेश किया गया था.
एनएसई की पूर्व प्रबंध निदेशक चित्रा रामकृष्ण भी हिरासत में
न्यायाधीश ने ईडी की याचिका पर रामकृष्ण के खिलाफ पेशी वारंट जारी किया था. रामकृष्ण को पेश किए जाने के बाद ईडी ने उनसे पूछताछ के लिए अदालत से अनुमति ली थी. बाद में, ईडी ने रामकृष्ण को सहयोग नहीं करने के आधार पर गिरफ्तार किया और उन्हें फिर से अदालत में पेश किया और अदालत से नौ दिन की हिरासत में पूछताछ का आग्रह किया. अदालत ने, हालांकि, रामकृष्ण को चार दिन के लिये एजेंसी की हिरासत में सौंपा. रामकृष्ण को सीबीआई ने एक अलग मामले में गिरफ्तार किया था और फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Delhi Court, Enforcement directorate, MumbaiFIRST PUBLISHED : August 02, 2022, 22:16 IST