यूपी बिहार के सबसे सस्ते मेडिकल कॉलेज कौन से हैं जानिए सीटें और फीस
यूपी बिहार के सबसे सस्ते मेडिकल कॉलेज कौन से हैं जानिए सीटें और फीस
Medical Colleges in UP, Bihar: नीट यूजी रिजल्ट 2024 जारी होने वाला है. इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए रेस भी शुरू हो जाएगी. अगर आप कम बजट में मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपको यूपी, बिहार के सस्ते मेडिकल कॉलेज की जानकारी जरूर होनी चाहिए. इससे एडमिशन के समय आपको कोई परेशानी नहीं होगी.
नई दिल्ली (Medical Colleges in UP, Bihar). भारत में मेडिकल की पढ़ाई बहुत महंगी है. ज्यादातर स्टूडेंट्स भारतीय मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस करने के लिए एजुकेशन लोन का सहारा लेते हैं. वहीं, हजारों स्टूडेंट्स नेपाल, चीन, रशिया, कजाकिस्तान जैसे देशों की राह पकड़ लेते हैं. अगर आप भारत में रहकर एमबीबीएस करना चाहते हैं तो आपको कुछ सस्ते मेडिकल कॉलेजों की डिटेल्स जरूर पता होनी चाहिए.
नीट यूजी 2024 मामले की सुनवाई पूरी हो चुकी है. सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई की अध्यक्षता वाली बेंच ने नीट यूजी परीक्षा को रद्द न करके रिजल्ट दोबारा जारी करने का फैसला सुनाया है. नीट यूजी रिजल्ट जल्द ही जारी होने वाला है. नीट 2024 यूजी रिजल्ट से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET-UG पर चेक कर सकते हैं. जानिए यूपी, बिहार के सबसे सस्ते मेडिकल कॉलेज, जहां से आप कम फीस में एमबीबीएस कर सकते हैं.
Cheapest Medical Colleges in UP: यूपी के सस्ते मेडिकल कॉलेज
अगर आप उत्तर प्रदेश से कम फीस में एमबीबीएस करना चाहते हैं तो जानिए यूपी के सबसे सस्ते मेडिकल कॉलेजों के नाम और उनकी सीट्स की डिटेल्स.
मेडिकल कॉलेजफीससीट्सउत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस, सैफई (UPUMS)81000 रुपये200एम्स, गोरखपुर6100 रुपये के करीब125अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी2 लाख 20 हजार रुपये150बीएचयू1.50 लाख रुपये100 सीटें
यह भी पढ़ें- 12वीं टॉपर, माता-पिता डॉक्टर, पैनिक अटैक से जूझते हुए की तैयारी, पढ़िए कहानी
Cheapest Medical Colleges in Bihar: बिहार के सस्ते मेडिकल कॉलेज
अगर आप बिहार में रहकर ही एमबीबीएस की पढ़ाई करना चाहते हैं तो भी परेशानी की कोई बात नहीं है. जानिए बिहार के सबसे सस्ते मेडिकल कॉलेज, उनकी फीस और वहां उपलब्ध सीटें. मेडिकल कॉलेजफीससीटेंएम्स, पटनाकरीब 6000 रुपये (1 साल की)125पटना मेडिकल कॉलेजकरीब 27000 रुपये (1 साल की)200नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंट हॉस्पिटल21,95,000 लाख रुपये (1 साल की फीस)100
यह भी पढ़ें- शिक्षा बजट में क्या खास है? स्किल ट्रेनिंग, मेडिकल कॉलेज, रोजगार के मौके…
ऊपर बताए गए कॉलेजों में विभिन्न कोर्सेस की फीस अलग-अलग है. आप जिस कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, उसकी डिटेल्स वेबसाइट पर चेक जरूर कर लें. इससे एडमिशन के समय परेशानी नहीं होगी.
Tags: Gorakhpur AIIMS, Government Medical College, Medical Education, NEETFIRST PUBLISHED : July 26, 2024, 12:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed