5 साल में कितना पेंशन सरचार्ज वसूला होगा बिजली कंपनियों का स्पेशल ऑडिट
5 साल में कितना पेंशन सरचार्ज वसूला होगा बिजली कंपनियों का स्पेशल ऑडिट
Pension Surcharge: दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने 2017-18 से 2023-24 के बीच दिल्ली के ग्राहकों से DISCOMs द्वारा वसूले गए पेंशन सरचार्ज की स्पेशल ऑडिट को मंजूरी दे दी है. इस फंड का उपयोग पेंशन की मद में किया जाता है. इससे पता चलेगा कि कंपनियों ने कितना पैसा पेंशन सरचार्ज में वसूला और कितना पेंशन फंड में दिया.
नई दिल्ली. दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने बिजली कंपनियों के विशेष ऑडिट को मंजूरी दी है. इस मामले में बिजली के बिलों पर लगाए गए पेंशन सरचार्ज की जांच की जाएगी. यह ऑडिट 2017-18 से 2023-24 के बीच दिल्ली के ग्राहकों से DISCOMs द्वारा वसूले गए सरचार्ज पर फोकस करेगा. इस जांच में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कितनी रकम पेंशन फंड को भेजी गई. मौजूदा समय में DISCOMs ग्राहकों के मासिक बिलों में 7 फीसदी पेंशन सरचार्ज लगाते हैं. दिल्ली की सीएम आतिशी मार्लेना ने इस महीने के शुरुआत में ही इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए थे. जिसे अब उप-राज्यपाल से भी मंजूरी मिल गई है.
सीएम ऑफिस के एक आधिकारिक बयान में कहा गया था कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) द्वारा अनुमोदित ऑडिटरों द्वारा किए जाने वाले इस कदम का उद्देश्य दिल्ली विद्युत बोर्ड (डीवीबी) की पेंशन प्रक्रिया में अधिक पारदर्शिता सुनिश्चित करना है.
Tags: Atishi marlena, Delhi LG, Spot power prices, Vk saxenaFIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 15:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed