AMU: स्पोर्ट्स कैटेगरी में अगले सप्ताह से होंगे एडमिशन

कंट्रोलर जुबेरी ने बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में हर साल की तरह इस साल भी स्पोर्ट्स कैटेगरी से अलग-अलग कक्षाओं में दाखिला देने के लिए छात्रों का स्पोर्ट्स ट्रायल लिया गया था.

AMU: स्पोर्ट्स कैटेगरी में अगले सप्ताह से होंगे एडमिशन
अलीगढ़. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में दाखिला लेने वाले स्पोर्ट्स कैटेगरी के करीब 121 छात्र छात्राओं का भविष्य अधर में लटका हुआ था. जिसको लेकर छात्रों में काफी नाराजगी थी. लेकिन अब स्पोर्ट्स कैटेगरी के छात्र-छात्राओं के लिए राहत भरी खबर आई है. दरअसल अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) कंट्रोलर मुजीबुल्लाह जुबेरी ने जानकारी देते हुए बताया कि एएमयू में रुके हुए स्पोर्ट्स कैटेगरी के जरिए होने वाले छात्रों के दाखिले अगले सप्ताह से शुरू हो जाएंगे. प्रशासन ने दाखिले की लिस्ट पहले ही निकाल दी  थी. लेकिन कुछ छात्रों की आपत्ति के बाद जांच के लिए लिस्ट को रोक दिया गया था. कंट्रोलर जुबेरी ने बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में हर साल की तरह इस साल भी स्पोर्ट्स कैटेगरी से अलग-अलग कक्षाओं में दाखिला देने के लिए छात्रों का स्पोर्ट्स ट्रायल लिया गया था. जिसमें 100 से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया था. लेकिन खेल कोटे से प्रवेश में धांधली का आरोप लगाकर छात्रों ने हंगामा किया था, यूनिवर्सिटी के प्रवेश द्वार बंद करके धरना प्रदर्शन किया था जिसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने प्रवेश प्रक्रिया स्थगित कर दी थी. धांधली के आरोप आपको बता दें कि स्पोर्ट्स कैटेगरी से प्रवेश में धांधली के आरोप की जांच के लिए यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर ने एक जांच कमेटी बनाई थी. जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट पेश कर दी है.जिसके बाद अब यूनिवर्सिटी कंट्रोलर जल्द ही छात्रों के स्पोर्ट्स कैटेगरी के दाखिले की प्रक्रिया शुरू करेगा.स्पोर्ट्स ट्रायल होने के बाद छात्रों के दाखिले नहीं होने से छात्र इसलिए भी परेशान थे क्योंकि यूनिवर्सिटी में दूसरे छात्रों की एक अगस्त से ही कक्षाएं शुरू हो गई थी लेकिन स्पोर्ट्स कैटेगरी के दाखिले शुरू नही हुए हैं जिसकी वजह से छात्र अपना शैक्षणिक भविष्य दाव पर मान रहे थे. अगले हफ्ते से एडमिशन खेल कोटे से प्रवेश में धांधली का आरोप के संबंध मे यूनिवर्सिटी कंट्रोलर से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया के अगले सप्ताह से स्पोर्ट्स कैटेगरी के जरिए दाखिले शुरू हो जाएंगे. जो छात्रों के लिए राहत की खबर है. Tags: Aligarh Muslim University, Education, Local18FIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 11:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed