इस फल की करें बागवानी छप्परफाड़ कमाएंगे मुनाफा सालभर रहती है बंपर डिमांड
धीर राजपूत/ फिरोजाबाद: खेतों में बागवानी करने के लिए नींबू की बागवानी सबसे अच्छी है, इसे कम लागत में खेतों में लगाया जा सकता है. ढाई साल में इसकी बागवानी तैयार हो जाती है. नींबू की डिमांड हर सीजन में रहती है, इसलिए किसानों को इसकी बिक्री की टेंशन नहीं रहती.
