हाइलाइट्ससंसद का शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर से शुरू होगा और 29 दिसंबर तक चलेगा. शीतकालीन सत्र को मौजूदा भवन में आयोजित करने की चल रही हैं तैयारियां.कोविड महामारी के साथ ही रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते प्रभावित हुआ नए संसद भवन का निर्माण कार्य.
नई दिल्ली. सात दिसंबर से शुरु हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र को मौजूदा भवन में आयोजित करने की तैयारियां जोरों से चल रही हैं, वहीं नए भवन का निर्माण कार्य पूरा होने की नवंबर की समय सीमा समाप्त होने के साथ ही परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं. आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. आवास एवं शहरी मामलों के राज्य मंत्री कौशल किशोर ने चार अगस्त को लोकसभा को बताया था कि नए संसद भवन की भौतिक प्रगति 70 प्रतिशत है. उन्होंने कहा था कि इस परियोजना के पूरा होने की समय सीमा नवंबर है.
संसद भवन का निर्माण कार्य हुआ प्रभावित
सूत्रों ने कहा कि कोविड महामारी के साथ ही रूस-यूक्रेन युद्ध सहित कई अन्य वजहें भी रहीं जिनसे नए संसद भवन का निर्माण कार्य प्रभावित हुआ. रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से विदेश से होने वाली आपूर्ति प्रभावित हुई. एक आधिकारिक सूत्र ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘जब आप अनुबंध की शर्तों को देखें तो दस्तावेज में अप्रत्याशित परिस्थितियों का भी उल्लेख है. यूक्रेन-रूस युद्ध एक अप्रत्याशित परिस्थिति है और कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर भी एक अप्रत्याशित परिस्थिति थी.’
29 दिसंबर तक चलेगा शीताकलीन सत्र
एक अन्य सूत्र ने बताया कि शीतकालीन सत्र के मौजूदा संसद भवन में आयोजित करने के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. यह सात दिसंबर से शुरू होकर 29 दिसंबर तक चलेगा. केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने चार नवंबर को कहा था कि नए संसद भवन का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है. नया संसद भवन ‘सेंट्रल विस्टा’ परियोजना का हिस्सा है.
पीएम मोदी ने नए संसद भवन की रखी थी नींव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2020 में नए संसद भवन की नींव रखी थी और इसका निर्माण टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है. नए भवन में भारत की लोकतांत्रिक विरासत को दर्शाने के लिए एक भव्य संविधान हॉल, सांसदों के लिए एक लाउंज, एक ग्रंथालय, समिति कक्ष, खान-पान क्षेत्र और पर्याप्त पार्किंग स्थान भी होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Parliament sessionFIRST PUBLISHED : December 02, 2022, 00:27 IST