हिन्दू गायब हो जाएंगे निशिकांत ने जैसे ही कहा लागू हो NRC मच गया हंगामा
हिन्दू गायब हो जाएंगे निशिकांत ने जैसे ही कहा लागू हो NRC मच गया हंगामा
लोकसभा के आज अपने स्पीच के दौरान बीजेपी सांसद ने झारखंड में बढ़ रहे लगातार घुसपैठ चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि बंगाल और बिहार के कई जिलों से बंग्लादेश से आए मुस्लिमों का घुसपैठ हो रहा है. झारखंड के कई हिंदू गांव खाली करा दिए गए हैं. उन्होंने हिंदूओं की रक्षा के लिए एनआरसी की मांग की.
नई दिल्ली. संसद के मानसून सत्र में भाजपा सांसद ने देश में घटते हिंदू आबादी को लेकर सवाल खड़ा किया. झारखंड़ से भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने राज्य के कई हिस्सों में घटते हिंदू आबादी को लेकर चिंता जाहिर की और सरकार से एनआरसी लागू करने की मांग की. साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल और बिहार के कुछ जिलों से मुसलमानों के माइग्रेशन और हिंदू गांवों को खाली होने पर भी चिंता जाहिर की.
दूबे ने कहा कि जब झारखंड 2000 में बिहार से अलग हुआ था तब वहां संथाल (आदिवासी) 36 प्रतिशत थी, जो अब घटकर मात्र 26% रह गई है, 10% आदिवासी कहां गए? इस सदन में कोई चर्चा नहीं करता है, वो वोट बैंक की पॉलिटिक्स करता है. झारखंड में जो पार्टियां हैं, झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस वो इसपर कोई एक्शन नही ले रही.
‘जिसका डर था, वही हो रहा…’ पहले ट्रेनिंग ली फिर छुट्टी पर गया, और अग्निवीर ने कर दिया कांड
घुसपैठ का मुद्दा गर्माया
दुबे ने आगे कहा, ‘बंग्लादेश का घुसपैठ लगातार बढ़ रहा है. आदिवासी महिलाओं से ये घुसपैठिये शादी कर रहे हैं, हिंदू मुसलमान का सवाल नहीं है. ये महिलाएं जो आदिवासी कोटे से चुनाव लड़ती हैं उनके पति मुसलमान हैं. हमारे यहां लोकसभा की चुनाव लड़ने वाली आदिवासी महिला या जिला पार्षद हों उनके पति मुसलमान हैं. हमारे 100 मुखिया हैं जिनके पति मुसलमान हैं.’
मुसलमानों की बढ़ती आबादी पर फोकस
दुबे ने कहा, ‘हमारे यहां लोकसभा चुनाव हुआ. हर 5 साल पर वोटरों की संख्या 15 से 17 प्रतिशत बढ़ती है, लोकिन हमारे यहां 123 प्रतिशत वोटर बढ़े हैं. लेकिन हमारे यहां एक विधान सभा क्षेत्र है, जिसके एक लगभग 267 बूथों पर मुसलमानों की आबादी लगभग 117 प्रतिशत बढ़ी है. झारखंड के कम से कम 25 विधानसभा सीट पर 110-123% वोटर की संख्या बढ़ गई है.’
हिंदूओं के गांव के गांव खाली हो रहे हैं?
दुबे ने संसद में कहा, ‘झारखंड के पाकुड़ तारा नगर इलामी और दागा पाड़ा में दंगा हुआ. यह दंगा सिर्फ इसलिए हुआ क्योंकि बंग्लादेश से घुसपैठ कर बंगाल पहुंचे मुसलमान जबरदस्ती हिंदूओं के गांवों को खाली करवाया जा रहा है.’ उन्होंने कहा कि पूरा मालदा, मुर्शिदाबाद, अररिया, कटिहार, किसनगंज से आकर लोगों ने हिंदूओं पर जुल्म किया. उन्होंने भारत सरकार की हस्तक्षे की मांग की और इन इलाकों को यूनियन टेरिटरी बनाने की मांग की. साथ ही एनआरसी लागू करने की मांग की और संसद की कमिटी भेजने की मांग की और धर्मांतरण के जरिए शादी के लिए परमिशन जरूरी करने की मांग की.
Tags: Nishikant dubey, Parliament Monsoon SessionFIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 13:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed