ऊपर से दोस्त मगर अंदर-अंदर कर रहा था विश्वासघात खेल खुला तो सब हुए शर्मसार
Betrayal News: एक दोस्त ने दूसरे दोस्त के साथ ऐसा घाव दे दिया कि जीवन भर वह दर्द सहेगा.अपने ही अजीज दोस्त की बीवी को भगा ले गया और उसकी बेवफा पत्नी ने शादी का वीडियो भी वायरल कर दिया. गांव वाले खुद के लिए शर्मसार महसूस कर रहे हैं और एक दोस्त के विश्वासघात की चर्चा कर रहे हैं. आइये जानते हैं पूरा मामला क्या है.
