फर्जी आधार कार्ड उर्दू में दस्तावेज और पटना प्लान विदेशी छिपा रहे पहचान

Motihari News: पूर्वी चंपारण जिले में चार सूडानी और एक बोलिवियाई नागरिक घोड़ासहन इलाके से गिरफ्तार किए गए जिन्होंने नेपाल की पगडंडी रास्तों से भारत में प्रवेश किया था. उनके पास से नकद रुपए, उर्दू में लिखे दस्तावेज, एक डायरी और फर्जी या संदिग्ध आधार कार्ड भी मिले हैं. पूछताछ में कुछ ने हैदराबाद में पढ़ाई करने का दावा किया, लेकिन नेपाल से अवैध प्रवेश का कारण स्पष्ट नहीं बता पाए.केंद्रीय एजेंसियों को इसकी सूचना दे दी गई है जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई है.

फर्जी आधार कार्ड उर्दू में दस्तावेज और पटना प्लान विदेशी छिपा रहे पहचान