बिहार की श्रेयसी सिंह MLA हैं पर नहीं छोड़ी शूटिंगओलंपिक में टारगेट पर गोल्ड
बिहार की श्रेयसी सिंह MLA हैं पर नहीं छोड़ी शूटिंगओलंपिक में टारगेट पर गोल्ड
Shreyasi Singh News: राजनीति में आने के बाद भी श्रेयसी सिंह का खेल जीवन लगातार आगे बढ़ रहा है, राजनीति के साथ-साथ निशानेबाजी में भी बिहार की यह बेटी अपनी पहचान बनाई हैं. श्रेयसी सिंह भारत की तरफ से खेलते हुए 2018 में गोल्डकोस्ट में हुए कॉमनवेल्थ गेम में निशानेबाजी लगाते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया था,
हाइलाइट्स पेरिस ओलंपिक में मेडल के लिए बिहार की बेटी MLA श्रेयसी सिंह भी लगाएंगी निशाना. शूटिंग के शॉट गन ट्रैप इवेंट में शामिल हो रही हैं श्रेयसी सिंह, 30 और 31 जुलाई को इवेंट.
जमुई. पेरिस में शुरू हो रहे ओलंपिक गेम में बिहार की बेटी और जमुई की बीजेपी MLA गोल्डेन गर्ल श्रेयसी सिंह भी शामिल हो रही हैं. अर्जुन अवार्ड से सम्मानित कॉमनवेल्थ गेम में गोल्ड मेडल जीतने वाली श्रेयसी सिंह देश के लिए पेरिस ओलंपिक में निशाना लगाएंगी. जमुई की MLA श्रेयसी सिंह का चयन शूटिंग के शॉटगन ट्रैप इवेंट के लिए हुआ है जो 30 और 31 जुलाई को होनी है. श्रेयसी सिंह ओलंपिक गेम में जगह बनाने वाली पहली बिहार की खिलाड़ी हैं. बताया यह भी जा रहा है कि श्रेयसी पहली ऐसी जन प्रतिनिधि भी हैं जो ओलंपिक के लिए भारत की टीम में शामिल हुई हैं.
26 जुलाई से 11 अगस्त तक चलने वाले ओलंपिक में जगह बनाने वाली श्रेयसी सिंह 2020 विधानसभा चुनाव में जमुई से BJP के टिकट पर चुनाव लड़ विधायक बनीं. जमुई जिले के गिद्धौर की रहने वाली श्रेयसी सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह और बांका के पूर्व सांसद पुतुल कुमारी की बेटी हैं.
राजनीति में आने के बाद भी इनका खेल जीवन लगातार आगे बढ़ रहा है, राजनीति के साथ-साथ निशानेबाजी में भी बिहार की यह बेटी अपनी पहचान बनाई हैं. श्रेयसी सिंह भारत की तरफ से खेलते हुए 2018 में गोल्डकोस्ट में हुए कॉमनवेल्थ गेम में निशानेबाजी लगाते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया था, इसके पूर्व 2014 में ग्लासगो में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में भी श्रेयसी सिंह ने डबल ट्रैप में सिल्वर मेडल हासिल किया था.
वर्ष 2014 में ही एशियन गेम्स में श्रेयसी ने शूटिंग चैंपियनशिप के डबल ट्रैप टीम में ब्रोंज मेडल अपने नाम किया था, इसके अलावा 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीती थी. 2018 में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के बाद इसी साल श्रेयसी सिंह को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
बता दें कि पेरिस ओलंपिक में खेलने जाने के पहले उनकी मां पुतुल कुमारी में मिठाई खिलाकर बेटी को आशीर्वाद दिया था. यहां श्रेयसी ने अपने पिता दिग्विजय सिंह के तस्वीर पर फूल माला चढ़कर आशीर्वाद मांगा था. सुरेश सिंह का बचपन से ही सपना था कि वह ओलंपिक खेल उनके पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह का भी सपना पूरा हुआ, श्रेयसी सिंह चाहेंगे कि वह अपने पिता की सपना को पूरा करने के लिए देश के लिए ओलंपिक में गोल्ड हासिल करें.
Tags: Bihar News, Jamui newsFIRST PUBLISHED : July 26, 2024, 09:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed