डीयू में फर्जी मार्कशीट पर सिर फुटौव्वल उपाध्यक्ष ने अध्यक्ष पर लगाया अरोप

Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय में एक बार फिर से फर्जी मार्कशीट को लेकर बवाल मच गया है. दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) उपाध्यक्ष अभि दहिया ने शुक्रवार को डूसू अध्यक्ष तुषार डेढ़ा के खिलाफ दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के लिए ‘फर्जी’ मार्कशीट का इस्तेमाल करने की शिकायत दर्ज कराई.

डीयू में फर्जी मार्कशीट पर सिर फुटौव्वल उपाध्यक्ष ने अध्यक्ष पर लगाया अरोप
नई दिल्ली. दिल्ली विश्वविद्यालय में एक बार फिर से फर्जी मार्कशीट को लेकर बवाल मच गया है. दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) उपाध्यक्ष अभि दहिया ने शुक्रवार को डूसू अध्यक्ष तुषार डेढ़ा के खिलाफ दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के लिए ‘फर्जी’ मार्कशीट का इस्तेमाल करने की शिकायत दर्ज कराई. वहीं डूसू अध्यक्ष तुषार डेढ़ा ने कोई भी गलत काम करने से इनकार किया और कहा कि वह मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे. दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश सिंह को सौंपी गई शिकायत में एनएसयूआई के सदस्य ने आरोप लगाया है कि डेढ़ा के पास अलग-अलग बोर्ड- सीबीएसई और यूपी बोर्ड से 12वीं कक्षा की दो मार्कशीट हैं. जो उन्होंने 2016 में इसी अवधि में नियमित छात्र के रूप में हासिल की थीं. उन्होंने आरोप लगाया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्य तुषार डेढ़ा ने दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला पाने के लिए ‘अवैध साधनों’ का इस्तेमाल किया और अपनी योग्यता के बारे में ‘गलत तथ्य’ दिए. सुनक के जाने के बाद अब कैसे होंगे भारत से ब्रिटेन के संबंध, कश्मीर पर PM स्टार्मर की यह बात क्या कर रही इशारा बहरहाल इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए डेढ़ा ने न्यूज एजेंसी ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि उनकी ओर से कोई गलत काम नहीं किया गया है. वह एनएसयूआई, इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी और दहिया के खिलाफ उनकी मार्कशीट को गलत तरीके से पेश करने के लिए मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे. Tags: Delhi news, Delhi News Alert, Delhi news live, Delhi UniversityFIRST PUBLISHED : July 6, 2024, 07:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed