ट्रंप के खास नवारो कैसे भारत के लिए शादी में नाराज फूफा बन जाते हैं
Peter Navarro Tariff War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर कुल मिलाकर 50 फीसद टैरिफ लगा दिया है. इससे दशकों की कोशिश के बाद बनाए गए द्विपक्षीय संबंधों में तल्खी आ गई है. ट्रंप के सहयोगी बयानबाजी से भी बाज नहीं आ रहे हैं. ट्रंप के खासमखास पीटर नवारो का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर है.
