Opinion: मोदी की तकनीकी क्रांति सबसे ताकतवर दुनिया के विकसित देशों के लिए सबक
Opinion: मोदी की तकनीकी क्रांति सबसे ताकतवर दुनिया के विकसित देशों के लिए सबक
पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में भारत अपने करोड़ों जरुरतमंद नागरिकों को डिजिटल माध्यम से सिर्फ एक बटन दबा कर ही पैसे ट्रांसफर कर देता है. दुनिया के सामने पीएम मोदी की सरकार ने ये साबित कर दिया है कि मोबाइल फोन, पहचान पत्र और बैंक अकाउंट की लिंकिंग से देश की जनता के खाते में सीधा पैसा ट्रांसफर करना कितना आसान हो गया है.
क्या आप जानते हैं कि जर्मनी जैसे विकसित देश में व्यापक स्तर पर नागरिकों के खाते में सीधा पैसा ट्रांसफर करने की कोई व्यवस्था नहीं है. बैंक अकाउंट और पैन जैसे लिंकेज करने में भी उन्हें 18 महीने यानि डेढ़ साल तक लग जाते हैं. इसके बाद भी उनका सरकारी तंत्र एक दिन में सिर्फ एक लाख तक डीबीटी यानि डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर ककर सकता है. ये जानकारी ट्वीटर पर मुहैया करायीं हैं क्रिस्टियन ओडेनडल ने. क्रिस्टियन युरोपियन इकोनॉमिक्ट एडीटर है दुनिया भर में मशहूर द इकोनॉमिस्ट के. अपने ताजा लेख में उन्होंने बताया है कि मंदी किस तरह से पूरे यूरोप की अर्थव्यवस्था पर छा रही है. हालांकि ट्वीटर पर ही क्रिस्टियन को जवाब भी आया कि इसमें कोई शक नहीं कि जर्मनी तकनीकि के मामले में बेस्ट तो नहीं है लेकिन क्या यूरोप के बाकी विकसित देश अपने नागरिकों के खातों में सीधा पैसा ट्रांसफर कर पाते हैं. ये यक्ष प्रश्न है जिसका जवाब अब सभी विकसित देश ढूंढ रहे होंगे. क्योंकि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत अपने करोड़ों जरुरतमंद नागरिकों को डिजिटल माध्यम से सिर्फ एक बटन दबा कर ही पैसे ट्रांसफर कर देता है.
इसके ठीक पलट पूरी दुनिया के सामने पीएम मोदी की सरकार ने ये साबित कर दिया है कि मोबाइल फोन, पहचान पत्र और बैंक अकाउंट की लिंकिंग से देश की जनता के खाते में सीधा पैसा ट्रांसफर करना कितना आसान हो गया है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसान परिवारों को हर साल 6,000 रुपये की वित्तीय सहायती दी जाती है. यह रकम दो-दो हजार रुपये की तीन समान किस्तों में किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाती है. यह किस्तें हर चार महीने में आती हैं यानी साल में तीन बार किसानों के खाते में योजना के तहत 2000-2000 रुपये भेजे जाते हैं. केंद्र सरकार यह पैसा सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर करती है. अब तक तक दो-दो हजार रुपये की 10वीं किस्त एक जनवरी 2022 को किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी गयी थी. इसमें 10.09 करोड़ से अधिक किसानों को कुल 20,900 करोड़ रुपये ट्रांसफर किया गया था.
तभी तो केन्द्रीय आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि आज डिजिटल पेमेंट के मामले में भारत दुनिया के सबसे अग्रणी देशों में है और दुनिया के सामने एक ऐसा मजबूत देश बन कर उभरा है जहां टेक्नोलॉजी का उपयोग आम आदमी कि जिंदगी का स्तर सुधारने और शासन को बेहतर बनाने के लिए किया जा रहा है. राजीव चंद्रशेखर का मानना है कि आज भारत का कद और डिजिटल माध्यम के सही इस्तेमाल से इतना बढ़ गया है कि दुनिया के बाकी विकसित देश पीछे रह गए हैं. पीएम मोदी के विजन के कारण ही भारत डिजिटल तकनीक के इस्तेमाल में लीड कर रहा है तो दूसरी तरफ डिजिटल माध्यम भारत को आगे बढ़ने में लीड कर रहा है.
यानि डिजिटल इंडिया के पास अपना ही मेड इन इंडिया यानि भारत में ही बना और जांचा परखा हर समस्या का समाधान है जिसमें करोड़ों लोगों को सिर्फ एक बटन दबा कर पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं. खास बात ये कि किसी को कोई समस्या भी नहीं आती. भारत जैसे विविधताओं और विषमताओं से भरे देश में पीएम मोदी के शासनकाल में हर महीने सब्सिडी ट्रांसफर की जा रही है. हर तिमाही में केन्द्र सरकार पीएम किसान निधि योजना के तहत 110 मिलियन किसानों को उनके खाते में सीधा पैसा ट्रांसफर करती है. जब कोविड की पहली लहर आने के पहले तो महिलाओं के खाते खोल कर 220 मिलियन महिलाओं के जनधन खाते में डिजिटल माध्यम से पैसे ट्रांसफर किए गए थे. अब तक भारत को विकासशील और तीसरी दुनिया का देश मानने वाले देशों और रेटिंग देने वाली संस्थाओं के लिए एक सबक भी है.
जाहिर है जर्मनी जैसे विकसित देशों के पास जब ऐसा डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं कि पैसा सीधा अपने नागरिकों के खाते में डाल सके तो बाकी देशों का क्या हाल होगा. पिछले 8 सालों के पीएम मोदी के शासन काल में डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर पर इतना जोर दिया गया कि जब कोरोना काल में दूर दराज के इलाकों में गरीब जनता को जरुरत थी, तब उनके खातों में सीधा पैसा ट्रांसफर किया गया. अब तो आधार, पैन, मतदाता पहचान पत्र, गरीबों के लिए जीरो बैलेंस वाले खाते, डिजिटल पेमेंट जैसी सुविधाएं कस्बों और गांवों तक पहुंच चुकी हैं. यही एक सबक है जो दुनिया भर के विकसित देश भारत से ले सकते हैं कि तकनीकी का इस्तेमाल जनता के लिए कैसे किया जा सकता है.
(डिस्क्लेमर: ये लेखक के निजी विचार हैं. लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता/सटीकता के प्रति लेखक स्वयं जवाबदेह है. इसके लिए up24x7news.comHindi किसी भी तरह से उत्तरदायी नहीं है)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Pm narendra modiFIRST PUBLISHED : September 01, 2022, 21:24 IST