Lohardaga : रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा देकर गांववालों ने की सड़क पर धनरोपनी
Lohardaga : रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा देकर गांववालों ने की सड़क पर धनरोपनी
Entry Ban: जोगना गांव के लोगों ने विशुनपुर से जेएमएम विधायक चमरा लिंडा पर क्षेत्र से गायब रहने का आरोप लगाया. वे सिर्फ चुनाव प्रचार के लिए इलाके में आते हैं. जीतने के बाद कभी भी क्षेत्र में दिखाई नहीं देते. उन्होंने कहा कि अगर सड़क नहीं बनती है, तो आनेवाले चुनाव में न तो वोट देंगे और न ही किसी नेता या अधिकारी को गांव में घुसने देंगे.
हाइलाइट्सतस्वीर में दिख रही यह सड़क सेन्हा प्रखंड मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर की दूरी पर है. जोगना की यह सड़क उगरा मेढ़ो-जोगना से होकर प्रखंड मुख्यालय को जोड़ती है. इस सड़क से बच्चों को स्कूल जाना हो या किसी को अस्पताल पहुंचाना - मुश्किल भरा काम है.
रिपोर्ट : आकाश साहू
लोहरदगा. इस खबर के साथ लगी तस्वीर देखकर शायद आपको लगे कि सड़कों पर खेती करने की कोई नई तकनीक आ गई है. लेकिन इस तस्वीर का राज हम आपको बता दें कि यह खेती की नई तकनीक नहीं, बल्कि विरोध जताने के अलहदा अंदाज की तस्वीर है.
यह तस्वीर है लोहरदगा जिले के सेन्हा प्रखंड के जोगना गांव की. दरअसल यहां की सड़कें इतनी बुरी हालत में हैं कि यहां के लोगों ने विरोध का यह तरीका अपनाया. उन्होंने सड़क पर खेती कर बताना चाहा कि सड़क तो है ही नहीं, सड़क के नाम पर मिट्टी है, जिसे खेत मानकर धनरोपनी की जा सकती है.
सड़कों के इस हाल से नाराज सेन्हा प्रखंड के जोगना गांव के लोगों ने सड़क पर धनरोपनी कर सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताया. उन्होंने ऐलान किया कि रोड नहीं, तो वोट नहीं. ग्रामीणों ने यह भी कहा कि सड़कें नहीं बनीं तो इस गांव में जनप्रतिनिधियों के घुसने पर भी रोक लगाई जाएगी.
जोगना की यह सड़क उगरा मेढ़ो-जोगना से होकर प्रखंड मुख्यालय को जोड़ती है.
तस्वीर में दिख रही यह सड़क सेन्हा प्रखंड मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर की दूरी पर है. जोगना की यह सड़क उगरा मेढ़ो-जोगना से होकर प्रखंड मुख्यालय को जोड़ती है. सड़क की इतनी बुरी स्थिति की वजह से ग्रामीण बेतरह परेशान हैं. वे बताते हैं कि बच्चों को स्कूल जाना हो या किसी को अस्पताल ही पहुंचाना हो तो इस सड़क से गुजरने पर कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है.
जोगना के ग्रामीण शिवनाथ लोहरा, प्रदीप कुमार और सुनील उरांव बताते हैं कि वे जब से देख रहे हैं सड़क का यही हाल है. कई अधिकारी आए, कई नेता वोट मांगने आए. सबने सड़क बनाने का आश्वासन दिया, लेकिन सड़क नहीं बनी. बरसात में बच्चों और बीमार लोगों को बहुत दिक्कत होती है. इसलिए हमलोगों ने सरकार और जिला प्रशासन से नाराज होकर अपना विरोध प्रदर्शित करने के लिए सड़क पर धनरोपनी की. अगर सड़क नहीं बनती है, तो आनेवाले चुनाव में न तो वोट देंगे और न ही किसी नेता या अधिकारी को गांव में घुसने देंगे.
तस्वीर में दिख रही यह सड़क सेन्हा प्रखंड मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर की दूरी पर है.
ग्रामीणों ने विशुनपुर से जेएमएम विधायक चमरा लिंडा पर क्षेत्र से गायब रहने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जेएमएम विधायक चमरा लिंडा सिर्फ चुनाव प्रचार के लिए इलाके में आते हैं. जीतने के बाद कभी भी क्षेत्र में दिखाई नहीं देते. उनके पास समस्या लेकर जाने में बड़ी पैरवी लगानी पड़ती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Jharkhand news, Lohardaga news, Trending newsFIRST PUBLISHED : September 01, 2022, 21:17 IST