आपदा में देवदूत बनी भारतीय सेना म्यांमार भूकंप पीड़ितों के राहत बचाव में जुटी
OPERATION BRAHMA: नेबरहुड फर्सट पॉलेसी के तहत भारत अपने पड़सियों के सुख दुख दोनों हालातों में साथ खड़ी रहती है. म्यांमार के साथ भारत के रिश्ते पहले से ही अच्छे रहै है. सैनिक साशन से पहले भी और बाद में भी. जैसे ही म्यांमार में भूकंप की त्रास्दी के बारे में पता चला पड़सी देश के लिए भारत ने अपना फर्ज निभाना शुरू किया. युद्ध स्तर पर म्यांमार में बारत सरकार और सेना राहत बचाव के कम में जुट गई है
